अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों ने छीना गरीब विद्यार्थियों का पढ़ने का हक
केशवरायपाटन. राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिलाध्यक्ष अनिल सामरिया ने शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेजकर जिले के हिंदी माध्यम के विद्यालयों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में रूपांतरित करने पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने पृथक से अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी विद्यालय खोलने की मांग की। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि राज्य में तीन वर्षों से हिंदी माध्यम के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में से कतिपय विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम का नाम देकर महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों में रूपांतरित कर दिया।
सरकार का यह निर्णय उचित नहीं। इससे कई विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित हो गए। सरकार ने इन विद्यालयों में सीटों का निर्धारण कर दिया, जो ग्रामीण क्षेत्रों के लिहाज से कतई उचित नहीं रहा। सामरिया ने पत्र में उक्त निर्णय को निरस्त करने की मांग की।