scriptजैतसागर झील में शुरु हुई बोटिंग | Patrika News
बूंदी

जैतसागर झील में शुरु हुई बोटिंग

बूंदी महोत्सव के दौरान देशी विदेशी सैलानियों और शहर वासियों के लिए जैतसागर झील में बोटिंग शुरू की गई है।

बूंदीNov 20, 2024 / 06:53 pm

पंकज जोशी

जैतसागर झील में शुरु हुई बोटिंग

बूंदी जैतसागर झील में बोटिंग को हरीझंड़ी दिखाकर शुभारम्भ करते हुए।

बूंदी. बूंदी महोत्सव के दौरान देशी विदेशी सैलानियों और शहर वासियों के लिए जैतसागर झील में बोटिंग शुरू की गई है। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने बुधवार को नौका विहार कर इस सुविधा का शुभारंभ किया। बूंदी शहर में अब देशी विदेशी पर्यटक जैतसागर झील की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकेंगे और बोटिंग का भी लुप्त उठा पाएंगे। शहर की जैतसागर झील में पहली बार बोटिंग की सुविधा शुरू की गई है। इस दौरान फ्रांस, इजरायल और जर्मनी से बूंदी घूमने आए विदेशी सैलानियों ने भी पहली बार शुरू हुई बोटिंग का लुत्फ उठाया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि शहर में आने वाले पर्यटक झील को देखने के साथ-साथ नौकायन का भी लुप्त उठाएंगे। वही जंगल सफारी में आने वाले पर्यटक झील का आनंद ले सकेंगे। उन्होने बताया कि पर्यटन क्षेत्र में बूंदी को आगे बढ़ाने की दृष्टि से इस क्षेत्र में जिप लाइन स्थापित करने सहित अन्य गतिविधियों के प्रस्ताव भी लिए गए हैं, जिनके शामिल होने से पर्यटन तेजी से बढेगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि जैतसागर चारों ओर से पहाडिय़ों से घिरा होने से झील का प्राकृतिक सौंदर्य सबको आकर्षित करता है। बूंदी महोत्सव के दौरान देशी विदेशी पर्यटकों तथा आमजन के लिए बोटिंग सुविधा शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में झील के पूरे क्षेत्र को साफ कर बोटिंग का एरिया बढ़ाया जाएगा। मशीन के माध्यम से झील से कमल जडों को साफ करवाने का कार्य करवाया जाएगा। झील में नौकायन शुरू होने से बूंदी में पर्यटकों के ठहराव की अवधि बढ़ेगी और पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा।

Hindi News / Bundi / जैतसागर झील में शुरु हुई बोटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो