दीक्षा कार्यक्रम में मंच से मुख्य वक्ता के रूप मे प्रान्त सहमंत्री विश्व हिन्दू परिषद युधिष्ठर ङ्क्षसह हाडा ने कहा कि सनातन धर्म रक्षार्थ एक जुट होने का आह्वान किया। साथ ही बजरंगदल के प्रांतीय संयोजक योगेश रेनवाल ने कहा कि आज के समय हिन्दू एकता पर बल दिया जाना चाहिए।
विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष नन्दलाल वर्मा, मंत्री संजय नागर, उपाध्यक्ष विजय लक्ष्मी, समरसता प्रमुख चन्द्रङ्क्षसह राजावत, संत बालकदास, रामदास महाराज, मनमोहनचन्द्र गिरि एवं बजरंगदल संयोजक लक्की चौपडा मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन छोटूलाल शर्मा ने किया। काव्य पाठ दिनेश पांचाल ने किया। प्रांतीय संयोजक योगेश रेनवाल ने बताया कि शौर्य दिवस के अवसर पर देशभर में एक लाख प्रखंड में त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम होगा। बूंदी जिले मे तीन प्रखंडो में कार्यक्रम तय हुआ जिसमें छह हजार युवा त्रिशूल दीक्षा लेंगे।