Read more : चोरी छिपे होने वाले बाल विवाहों की रोकथाम में सभी की सहभागिता जरूरी
ग्रामीणों ने बताया कि बूंदी-चित्तौड़ मार्ग पर हाइवे निर्माण का कार्य चल रहा है। इस दौरान ठेकेदार सड़क से दूर लगे हरे पेड़ों को भी जेसीबी से उखाड़ कर ले जा रहा है। सड़क किनारे अब तक सौ से अधिक पेड़ काट चुके हैं।जबकि इन हरे पेड़ काटने की कोई अनुमति भी नहीं ली गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि बूंदी-चित्तौड़ मार्ग पर हाइवे निर्माण का कार्य चल रहा है। इस दौरान ठेकेदार सड़क से दूर लगे हरे पेड़ों को भी जेसीबी से उखाड़ कर ले जा रहा है। सड़क किनारे अब तक सौ से अधिक पेड़ काट चुके हैं।जबकि इन हरे पेड़ काटने की कोई अनुमति भी नहीं ली गई है।
यह भी पढ़ें
बूंदी शहरकाजी का फैसला, नायब मौलाना गुलामे गौस को संभलाई कज्जात
गुढानाथावतान के शिक्षक पृथ्वी ङ्क्षसह राजावत, पंकज पांचाल ने बताया कि गुढानाथावतान में आधा दर्जन पेड़ जेसीबी से उखाड़ दिए।सड़क से दूर नाले पर लगे पेड़ भी इन्होंने मनमाने तरीके से उखाड़ दिए हंैं। सभी पेड़ों को यहां से ले गए। पेड़ काटने से पहले पेड़ों की गिनती भी नहीं कराई गई है। ऐसे में पूरा काम अवैध तरीके से किया जा रहा है। वर्षों पुराने हरे पेड़ों को काटने से ग्रामीण नाराज हैं। read More : खरीद केंद्र ही शुरू नहीं, कहां बेचे उपज, किसानों को खल रही खरीद केंद्रों की कमी
डॉ.सुरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि एक नीम का पेड़ काटकर स्कूल के सामने ही छोड़ गए। जिससे मार्ग में अवरोध पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग उठाई है।
Read more : इन बूंदी की गलियों में सजोये है सपने हजारो.. राजस्थान दिवस के मोके पर राजस्थान पत्रिका की ओर से पर्यटन केन्द्र आयोजित छ: दिवसीय फोटो प्रदर्शनी… फिलहाल किसी ने पेड़ काटने की स्वीकृति नहीं ली। पेड़ों को बिना स्वीकृति नहीं काटा जा सकता। शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी।
केसर सिंह, कार्यवाहक तहसीलदार, बूंदी
केसर सिंह, कार्यवाहक तहसीलदार, बूंदी