इस बड़े कदम की खबर के बाद, अब मरीजों को अधिक मान्यता वाली डेंगू की जांच के लिए कोटा जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि बूंदी में ही एलाइजा जांच (elisa test for dengue) की जा सकेगी। इससे मरीजों को न केवल समय बचेगा, बल्कि उनके पैसे भी बचेंगे।
कांग्रेस राजस्थान में अपनी सरकार को दोहराएगी और 2024 में देश पर शासन करेगी
Elisa test for dengue एलाइजा टेस्ट डेंगू की जांच के लिए एलाइजा टेस्ट आईसीएमआर द्वारा मान्यता प्राप्त है, और इसमें स्पष्ट जांच होती है, जो स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य जांचों में नहीं होती है। इसके साथ ही, निजी लैब से की गई जांच के बाद एक सैंपल सरकारी अस्पताल को भी देना होता है, लेकिन अब तक यह प्रैक्टिस नहीं हो रही है।