एएसआई अणदी लाल ने बताया कि कार सवार कोटा में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर अपने गांव जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148 डी नारायणपुर गांव के पास सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार चकनाचूर हो गई।
लापरवाही : शटडाउन के बावजूद लाइन में दौड़ा करंट, दो की मौत
कार में सवार हनुमान नगर, धुंवाला जिला भीलवाड़ा निवासी रामचंद्र पुत्र हुक्माराम मीणा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें धुवाला सरपंच राम सिंह, हरलाल, काला भाटा निवासी हंसराज मीणा , जहाजपुर निवासी अनिल उपाध्याय गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर हिण्डोली पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया।
राजस्थान में बच्चों सहित दम्पती के शव घर में मिले, मचा हड़कंप
जहां ट्रोमा वार्ड में घायलों का उपचार किया गया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस दौरान जिला चिकित्सालय में कांग्रेस पदाधिकारी भी पहुंचे।