बूंदी

आयुर्वेद औषधालय को नहीं मिला भवन

कस्बे में वर्षो से स्थापित आयुर्वेद औषधालय को स्थापना के एक दशक बाद भी भूमि का आवंटन नहीं होने से स्थाई भवन के लिए बजट नहीं मिल पाया है, जिसके चलते औषधालय पुराने पंचायत के एक जर्जर कमरे में संचालित हो रहा है।

बूंदीJan 25, 2025 / 05:34 pm

पंकज जोशी

लबान. औषधालय में सीलन से दवाई को सुरक्षित करते चिकित्सक।

लबान. कस्बे में वर्षो से स्थापित आयुर्वेद औषधालय को स्थापना के एक दशक बाद भी भूमि का आवंटन नहीं होने से स्थाई भवन के लिए बजट नहीं मिल पाया है, जिसके चलते औषधालय पुराने पंचायत के एक जर्जर कमरे में संचालित हो रहा है। यहां नियुक्त कपाउंडर दीपक कुमार ने बताया कि कमरे के काफी पुराने होने से बरसात के समय टपकने से दवाई को तिरपाल से ढक कर रखना पड़ता है।
वहीं दीवारों में दरारों के कारण सीलन होने पर वहां बैठना भी मुश्किल हो जाता है। वार्ड पंच रामस्वरूप मीणा, रामगोपाल, रामावतार ने बताया कि यहां शौचालय भी नहीं है, जिसके चलते यहां आने वाले रोगियों व कार्यरत कर्मिकों को भी परेशान होना पड़ता है। कई बार पंचायत व स्थानीय प्रशासन को अवगत करवाने पर भी औषधालय के लिए भूमि का आवंटन नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने समस्या के समाधान की मांग की है।
पुराने पंचायत भवन एक कमरे में औषधालय संचालित किया जा रहा है। भूमि के आवंटन कर पट्टा जारी करने के लिए कई बार पंचायत व विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है। भवन के जर्जर होने से परेशानी आती है
धनश्याम सुमन, प्रभारी, राजकीय औषधालय, लबान
पंचायत भवन पुराना है उसके एक कमरे में औषधालय के लिये आवंटित कर रखा है उसी भूमि का आवंटन कर औषधालय के नाम जल्द पट्टा जारी कर दिया जाएगा
बुद्धि प्रकाश मीणा सरपंच व प्रशासक लबान

संबंधित विषय:

Hindi News / Bundi / आयुर्वेद औषधालय को नहीं मिला भवन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.