scriptनहीं हुआ संपूर्ण माल का लदान, मण्डी गेट के बाहर लगी वाहनों की कतारें | Patrika News
बूंदी

नहीं हुआ संपूर्ण माल का लदान, मण्डी गेट के बाहर लगी वाहनों की कतारें

कृषि उपज मंडी में किसानों द्वारा पेण्डिंग कराए गए माल का लगभग 10 फीसदी धान प्लेटफार्म पर पड़ा हुआ है। वहीं मंडी में बिना लाइसेंस के खरीद किए जाने वाले दलालों के माल के भी ढेर भी किसानों के ढेरों की आड़ में मंडी में रविवार को लगते रहे।

बूंदीNov 25, 2024 / 12:25 pm

Narendra Agarwal

नहीं हुआ संपूर्ण माल का लदान, मण्डी गेट के बाहर लगी वाहनों की कतारें

रामगंजबालाजी कृषि उपज मंडी के प्लेटफार्म पर पड़ी धान से भरी बोरियां।

रामगंजबालाजी. कृषि उपज मंडी में किसानों द्वारा पेण्डिंग कराए गए माल का लगभग 10 फीसदी धान प्लेटफार्म पर पड़ा हुआ है। वहीं मंडी में बिना लाइसेंस के खरीद किए जाने वाले दलालों के माल के भी ढेर भी किसानों के ढेरों की आड़ में मंडी में रविवार को लगते रहे। यहां मंडी प्रशासन की लापरवाही के चलते कई किसानों के ढेरों से सफाई के नाम पर दाने वसूलने का सिलसिला जारी है।
ऐसे में मंडी में लगभग बिना लाइसेंस के एक दर्जन से अधिक दुकानों पर किसानों के ढेरों से एकत्रित किए जाने वाले माल को बेचा जा रहा है। और उसे माल को फिर बीना मंडी कर दिए ही मंडी के अंदर दलालों द्वारा बेचने का सिलसिला पिछले कई वर्षों से जारी है, लेकिन इस पर लगाम नहीं लग पाई।
ऐसे में यहां उपज बेचने आने वाले किसानों के ढेरों से माल लेने का सिलसिला व कहीं बार व्यापारियों की बोरियों व अन्य जगहों से माल चोरी होने के बाद मंडी के अंदर ही उक्त माल को शामिल करने का खेल खुलेआम हो रहा है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा। रविवार के दिन भी कई पिकअप में भरकर माल मंडी के प्लेटफार्म पर खाली होता रहा, लेकिन इस ओर मंडी के सुरक्षा कर्मियों व पुलिस के जवानों का ध्यान नहीं गया। एक पिकअप चालक से माल खाली करने के बारे में पूछने के बाद उसने सही जवाब नहीं दिया और अभद्रता पर उतारूहो गया।
नोटिस देने के बाद भी नहीं सुधरे हालात
कृषि उपज मंडी समिति द्वारा 27 व्यापारियों को नोटिस देने के बावजूद भी मंडी के प्लेटफार्म पर पड़े माल का लदान रविवार को अवकाश होने के बावजूद नहीं हो सका। यहां पर व्यापारियों द्वारा चल रही धांधली के चलते हैं ना ही अन्य वाहनों को व श्रमिकों को लदान के लिए लगाया जा रहा है।यहां पर माल को लोङ्क्षडग करने वाले कुछ ही रेक पॉइंट है। जहां पर माल का लदान पिछले कई दिनों से चला आ रहा है।यहां पर मंडी प्रशासन द्वारा व्यापारियों के रैक पॉइंट बढ़ाने के साथ ही श्रमिकों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। ताकि धान बेचने आने वाले किसानों को राहत मिल सके। हालांकि इस मामले को लेकर मंडी प्रशासन भी अब सजग होने लगा है, लेकिन फिर भी मंडी के हालातों में सुधार होने का नाम नहीं ले रहा।
थानाधिकारी को लिखा पत्र
ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव द्वारा लिखित में शिकायत देने के बावजूद यहां पर ग्रामीणों की परेशानी का हल नहीं हो सका। हालांकि इस मामले को लेकर मंडी सचिव ने सदर थाना पुलिस को पत्र लिखकर सडक़ पर लगने वाले जाम के हालातो में सुधार के लिए कहा गया था, लेकिन उसके बावजूद भी यहां पर सदर थाना पुलिस द्वारा भी ऐसे वाहनों को खड़ा करने की कोई व्यवस्था नहीं करवाई।

Hindi News / Bundi / नहीं हुआ संपूर्ण माल का लदान, मण्डी गेट के बाहर लगी वाहनों की कतारें

ट्रेंडिंग वीडियो