scriptVideo: 5000 से अधिक सांपों को पकड़ा, 123 बार काट चुका है सांप, ” आखिर क्या है इस शख्स की हिम्मत का राज़ ? “ | A person who has caught more than five thousand snakes, has been bitten by snakes 123 times, what is the secret of this person's courage? | Patrika News
बूंदी

Video: 5000 से अधिक सांपों को पकड़ा, 123 बार काट चुका है सांप, ” आखिर क्या है इस शख्स की हिम्मत का राज़ ? “

आखिर कौन है यह शख्स जिसने अपनी जान की परवाह किए बिना अब तक हज़ारों जिंदगियां बचाई हैं? उनकी यह साहसी और अद्भुत कहानी आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि हम सांपों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं।

बूंदीOct 08, 2024 / 07:59 pm

rajesh dixit

बूंदी। सांपों का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, लेकिन एक शख्स ऐसा है जिसने अब तक 5629 सांपों को पकडकऱ लोगों की जान बचाई है। इस शख्स का नाम है दुर्गा लाल मीणा, जो न केवल सांपों को पकडऩे में माहिर हैं, बल्कि सांपों के प्रति उनके दिल में गहरा सम्मान भी है। उनकी जिंदगी के हर पल में एक नया रोमांच और खतरे का सामना छिपा है।
आज जब बूंदी जिले के सुवासा में 4 फीट लंबा इंडियन रेट स्नेक एक परिवार के घर में घुस आया, तब दुर्गा लाल मीणा ने महज 5 मिनट में उसे पकड़ लिया। उनके लिए यह कोई नई बात नहीं थी, लेकिन उनके हर रेस्क्यू में एक अनजान डर और जोखिम रहता है। दुर्गा अब तक 123 बार सांपों द्वारा काटे जा चुके हैं और दो बार तो हालत इतनी गंभीर हुई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
दुर्गा मीणा बताते हैं कि सांप को पकडऩा जितना कठिन होता है, उतना ही ज़रूरी है सांपों को न मारना। वे प्रकृति के संतुलन के संरक्षक होते हैं, और इसलिए दुर्गा मीणा उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ते हैं।
यहां देखें पूरा वीडियो:

Hindi News / Bundi / Video: 5000 से अधिक सांपों को पकड़ा, 123 बार काट चुका है सांप, ” आखिर क्या है इस शख्स की हिम्मत का राज़ ? “

ट्रेंडिंग वीडियो