scriptपौने दो माह बाद खुले जंगल में छोड़ा बाघ | Patrika News
बूंदी

पौने दो माह बाद खुले जंगल में छोड़ा बाघ

जिले के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में 11 नवम्बर को सरिस्का टाइगर रिजर्व से लाए गए नर बाघ को शुक्रवार सुबह खुले जंगल में आजाद कर दिया गया।

बूंदीJan 04, 2025 / 07:23 pm

पंकज जोशी

पौने दो माह बाद खुले जंगल में छोड़ा बाघ

बाघ आरवीटी 4 (फाइल फोटो)

गुढ़ानाथावतान/बूंदी. जिले के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में 11 नवम्बर को सरिस्का टाइगर रिजर्व से लाए गए नर बाघ को शुक्रवार सुबह खुले जंगल में आजाद कर दिया गया। शॉफ्ट एनक्लोजर में 53 दिन से रह रहे बाघ को स्वतंत्र करने के लिए सुबह ही गेट खोल दिया, लेकिन बाघ दिन भर एनक्लोजर में ही घूमता रहा और शाम तक बाहर नहीं निकला। उम्मीद है कि रात में वह बाहर खुले जंगल में निकल जाएगा। इस बाघ को जंगल में स्वतंत्र करने के साथ हीअब टाइगर रिजर्व को आरवीटी 1 के बाद एक और नया राजा मिल गया है। सरिस्का टाइगर रिजर्व से बाहर निकले टाइगर 2303 को 10 नवम्बर शाम हरियाणा के झाबुआ के जंगलों से ट्रेंकुलाइज कर रामगढ के शॉफ्ट एनक्लोजर में छोड़ा गया था।। यह नर बाघ करीब तीन साल का युवा एवं काफी ह्रष्टपुष्ट बाघ है। उम्मीद है कि आने वाले समय में रामगढ़ में यह बाघ कुनबा बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। पूर्व में रणथंभौर से खुद चलकर आया बाघ आरवीटी 1 है मौजूद है ।
बाघिन के इंतजार में कैद था बाघ
रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बजालिया शॉफ्ट एनक्लोजर में आरवीटीआर 04 पिछले 53 दिनों से कैद था जबकि सामान्य स्थितियों में किसी भी बाघ को लाए जाने के बाद 14 से 21 दिन का क्वारंटीन रखा जाता है, इसके बाद बाघ को जंगल में विचरण के लिए छोड़ दिया जाता है। बाघिन का इंतजार लंबा होने से अब वन विभाग ने इसे छोड़ने का निर्णय किया है और अब देखना है कि यह बाघ किस इलाके को अपनी टैरेटरी बनाता है। जानकारी अनुसार सरिस्का टाइगर रिजर्व से बाहर निकले टाइगर एसटी 2303 को 10 नवम्बर की शाम को हरियाणा के झाबुआ के जंगलों से ट्रेंकुलाइज कर 11 नवम्बर के अलसुबह रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बजालिया एनक्लोजर में छोड़ दिया गया था। यहां बाघ को आरवीटी 4 का नाम दिया गया है। बाघ की उम्र करीब तीन साल है। दस फीट लम्बा होने के साथ ही यह बाघ दो सो किलो से अधिक वजन का है। बाघ वर्तमान में पूर्ण रूप से स्वस्थ है और क्लोजर में शिकार भी कर रहा था।
रामगढ़ में बाघों का गड़बड़ाया अनुपात
रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वर्तमान में तीन व्यस्क बाघ है, जिनमें से 2 नर व एक बाघिन है जो स्वतंत्र रूप से जंगल में विचरण कर रहे है। बाघिन गत दिनों एक शावक के साथ कैमरे में ट्रेप हुई थी। कोटा अभेडा बायलोजिकल पार्क से लाया गया एक नर बाघ शावक शॉफ्ट एनक्लोजर में है इसके अलावा दो मादा शावक जंगल में विचरण कर रही है। इस तरह जंगल में सात बाघ बाघिन है।

Hindi News / Bundi / पौने दो माह बाद खुले जंगल में छोड़ा बाघ

ट्रेंडिंग वीडियो