नमाना बूंदी मार्ग स्टेट हाइवे 29 बी की चौड़ाई 7 मीटर रखी गई है, जिसमें जिस जगह गांव आ रहे हैं, वहां पर सीसी सड़क का निर्माण करवाया जाएगा, वहीं बाकी जगह डामरीकरण होगा। चौड़ाई अधिक होने से वाहन चालकों को बेहतर सुविधा मिलेगी।
नमाना बूंदी स्टेट हाइवे 29 बी में निर्माण कार्य में पढ़ने वाली राजस्व की भूमि के खाते धारक को मुआवजा की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकांश काश्तकार को तो अपना मुआवजा मिल गया। कुछ काश्तकार को भी इसकी प्रक्रिया शुरू कर रखी है उन्हें भी जल्द मुआवजा मिल जाएगा।
नमाना बूंदी मार्ग के 44 किलोमीटर के दायरे में करीब 14 हेक्टेयर वन विभाग की भूमि पड़ती है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वन विभाग की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। थोड़े दिनों बाद वन विभाग द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। उसके बाद निर्माण कार्य शुरू करने में प्रगति पर होगा। लोईचा से लेकर भौपतपुरा तक 14 हेक्टेयर वन भूमि में है, जिस भी निर्माण कार्य में थोड़ा विलंब हो रहा है।
मुकेश गोचर, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग कोटा