देर रात पुलिस ने दोनों के सिर कटे शव बरामद कर लिए। हालांकि अभी तक दोनों के सिर नहीं मिले हैं। पकड़े गए आरोपी का बड़ा भाई तुषार दिल्ली पुलिस में सिपाही है। उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जानकारी में सामने आया कि आरोपियों की मां से भूपेंद्र के अवैध संबंध थे। आरोपी दीपांशु ने मां को भूपेंद्र के साथ एक बार आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। उसके बाद अपने भाई दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल तुषार उर्फ गोलू के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की थी।
दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग खाया जहर, पुलिस ने किया घटना से इंकार
आरोपियों ने भूपेंद्र को शराब पीने के बहाने घर बुलाया। भूपेंद्र के साथ तहेरा भाई भूरा भी आ गया। सभी ने बैठकर शराब पी। नशा होने पर आरोपियों ने लोहे की रॉड से दोनों की हत्या कर दी। उसके बाद दोनों शवों को गाड़ी में रखकर संभल जिले की सीमा में ले गए। जहां पर दोनों के सिर धड़ से अलग कर दिए और एक बोरे में भरकर शवों को झाड़ियों में फेंक दिया। सिर गंगा में डाल दिए। आरोपियों के पिता की कुछ समय पहले ही मौत हो गई थी। पिता की जगह मृतक आश्रित में तुषार उर्फ गोलू को दिल्ली पुलिस में नौकरी मिली है।