टीवी चैनल बदलने पर दो भाइयों में हुआ विवाद
नयागांव धमाड़ा की रहने वाली अनीता मेहनत करके घर चलाती हैं। उनके पति का निधन हो चुका है। जब वह काम करने से बाहर गई थीं तब घर पर उनके बेटे बिट्टू और अभिषेक मौजूद थे। सीपी ॠजुल के अनुसार बिट्टू घर में टीवी देख रहा था। इसी दौरान अभिषेक आया और उसने रिमोट से टीवी का चैनल बदल दिया। इसको लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया। आरोप है कि बिट्टू ने अभिषेक पर चाकू से हमला बोल दिया। उस पर चाकू से कई वार किए। अभिषेक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
हत्या करने के बाद बिट्टू छत पर पहुंच गया। उसके हाथ में चाकू को देखकर गांववालों के शक हुआ। जब उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो अभिषेक की लाश जमीन शव जमीन पर पड़ा हुआ था। गांव वालों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बुलंदशहर आईपीएस ऋजुल के मुताबिक आरोपी बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।