वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-अटल कलश यात्रा पर बोले आजम, मेरे साथ भी हो ऐसा तो…
योगी सरकार ने जेल में बंद कैदियों को लिए किया ये काम
इस बार जेल में बंद कैदी अपनी बहनों से राखी बंधवा सकेंगे।इसके लिए जेल प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है। आमतौर पर जहां 10:00 बजे से कैदियों की अपने परिजनों से मुलाकात हुआ करती है। वहीं रक्षा बंधन के दिन यह मुलाकात का समय बढ़ा दिया गया था। इसके चलते बहनों ने सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक अपने भार्इयों से मिलकर राखी बांधी। इसके साथ ही बहनों को जेल में बंद भार्इ की कलार्इ पर राखी बांधने के साथ उन्हें मिठार्इ भी खिलार्इ। हालांकि मिठार्इ खिलाने की अनुमति पिछले साल नहीं थी। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार योगी सरकार के आदेश पर बुलंदशहर कारागार में अपने भार्इ को मिठार्इ खिलाने के अनुमति प्रशासन ने दी। जिसे जानकर बहनों के चेहरे खिल उठे।इतना ही नहीं जेल पहुंची बहनों ने भार्इयों की कलार्इ पर राखी बांधने के साथ ही उनका मुंह मिठा कराया।
मायावती ने इन दिग्गज नेताआें को बांधी राखी, मानती हैं अपना भार्इ
जेल प्रशासन की यह व्यवस्था
रविवार को जेल में कैदी भार्इयों से मिलने पहुंची बहनों ने शुभ मुहूर्त पर उनकी कलाई पर विधि-विधान से पूजन करके मिठाई खिलाकर टीका लगाकर त्योहार को मनाया।वहीं उनके बैठने की व्यवस्था खुद जेल प्रशासन ने की।तो वहीं दूसरी तरफ इस बात का ध्यान रखने की भी कोशिश की गर्इ कि जो युवक या व्यक्ति जिला कारागार में निरुध्द अपनी बहनों से राखी बंधवाना चाहते हैं। वो भी यहां आ सकते हैं। बुलन्दशहर जिला कारागार में करीब 75 महिलाएं और युवतियां भी बंद है।