वहीं इस मामले में जब पीड़ित लोगों से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया है कि इस घटनाक्रम की शिकायत उनके द्वारा बुलंदशहर एसएसपी, जिलाधिकारी, डीआईजी मेरठ से की गई है। आरोप है कि इस प्रकरण में 11 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि सलेमपुर थाना प्रभारी राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे अपने परिवार के साथ बुलंदशहर एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
उधर, एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आईजीआरएस की एक शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें एक युवक ने मारपीट की शिकायत कराई थी। जांच में पता चला है कि दो युवकों ने किसी के यहां से एक बोरा आलू चुरा लिया था। जिस पर गांव के प्रधान ने पंचायत कर एक-एक थप्पड़ दोनों को मारे और मामला शांत करा दिया था। जानकारी में आया है कि गांव इन लोगों का समझौता भी हो गया था।