scriptUP : बुलंदशहर में जुमे की नमाज के बाद पथराव, गाजियाबाद में डासना मंदिर पर जुटी भीड़ | UP: Stone pelting after Friday prayers in Bulandshahr, crowd gathered at Dasna temple in Ghaziabad | Patrika News
बुलंदशहर

UP : बुलंदशहर में जुमे की नमाज के बाद पथराव, गाजियाबाद में डासना मंदिर पर जुटी भीड़

UP महंत यति नरसिंहानंद के बयान के विरोध में जुमे की नमाज के बाद जुटी भीड़।

बुलंदशहरOct 04, 2024 / 11:49 pm

Shivmani Tyagi

Police

Police

UP : बुलंदशहर में जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया। गुस्साए नमाजियों में पुलिस पार्टी पर पथराव कर दिया। इस पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। नमाजी महंत यति नरसिंहानंद के बयान पर गुस्सा थे। ये नमाज के बाद प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे इन लोगों को हिरासत में ले लिया। इस पर मामला बिगड़ गया और गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। देर शाम गाजियाबाद में डासना मंदिर पर भी भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी तरह लोगों के समझा-बुझाकर शांत किया गया। यहां पीएसी तैनात की गई है।

प्रदर्शन के बाद गिरफ्तारी पर फूटा गुस्सा ( UP )

घटना बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र की है। यहा नमाज पढ़ रहे लोगों में नाराजगी थी। ये सभी डासना देवी मंदिर के महंत यति नर सिंहानंद के बयान से नाराज थे। यती नर सिंहानंद ने पैगम्बर साहब को लेकर टिप्पणी की थी। इसी के विरोध में जुमे की नमाज के बाद गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने इनमें से कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में लोग कोतवाली पहुंच गए। अफसरों ने यहां किसी तरह से इन्हे समझा-बुझाकर शांत करके वापस भेज दिया। इसी दौरान जामा मस्जिद पर भीड़ इकट्ठा हो गई।

गुस्साई भीड़ ने कर दिया पुलिस पर पथराव

जामा मस्जिद पर पुलिस के खिलाफ लोगों का जुटना शुरू हो गया। कोतवाली में चल रहा प्रकरण निपट गया लेकिन जामा मस्जिद के पास इकट्ठा भीड़ ने गश्त कर रही पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इसके बाद मामला इतना बढ़ा कि इसने बवाल का रूप ले लिया। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार मौके पर पहुंचे। किसी तरह मामले को संभालने की कोशिश की। इस घटना से बाजार बंद हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आस-पास पुलिस बल तैनात किया गया है। लगातार गश्त चल रही है और सामाजिक संगठनों से शांति की अपील कराई जा रही है।

गाजियाबाद में दिया था भड़काऊ बयान

अपने बयानों के लेकर अक्सर चर्चाओं में रहे वाले महंत यति नर सिंहानंद ने गाजियाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में कुरान और पैगम्बर साहब को लेकर टिप्पणी कर दी। यहां उन्होंने रावण के परिवार की तारीफ की और ये भी कहा कि अगर उनकी बात को कोई रिकॉर्ड नहीं कर रहा है तो रिकॉर्ड कर ले। वह अपनी बात पर अडिग हैं। इसी बयान के लेकर बुलंदशहर में बवाल हुआ।

गाजियाबाद मंदिर के बाहर भी जुट गई भीड़

बुलंदशहर में हुए बवाल के बाद शुक्रवार शाम को गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद आनन-फानन में मंदिर के चारो तरफ पीएसी बल तैनात करना पड़ा। इन लोगों में भी महंत के गुस्से को लेकर गुस्सा था। ये सभी लोग महंत के यति नर सिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। किसी तरह पुलिस ने इन्हे समझा-बुझाकर शांत किया और कहा कि कानूनी रूप से जो कार्रवाई बनती है वो की जाएगी।

वेस्ट यूपी में अलर्ट

बुलंदशहर में हुए बवाल और गाजियाबाद में डासना मंदिर के बाहर उमड़ी भीड़ को लेकर वेस्ट यूपी के अन्य जिलों में भी अलर्ट कर दिया गया है। उधर इस मामले के लेकर सिहानीगेट थाने में महंत यति नर सिंहानंद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News / Bulandshahr / UP : बुलंदशहर में जुमे की नमाज के बाद पथराव, गाजियाबाद में डासना मंदिर पर जुटी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो