scriptदर्दनाक : ट्रक से टक्कर के बाद वैन का सीएनजी फटा, नौ लोग जिंदा झुलसे | Patrika News
बुलंदशहर

दर्दनाक : ट्रक से टक्कर के बाद वैन का सीएनजी फटा, नौ लोग जिंदा झुलसे

सीएनजी कार से सवार होकर एक परिवार जो जहांगीराबाद के गांव ककरई का रहने वाला है, गंगा स्नान के लिए अनूपशहर जा रहे थे। कार में नौ लोग सवार थे। इस दौरान वैन को ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी। जिससे गैस लीक होने लगा और आग लग लगी। इस हादसे में कार सवार चार लड़कियां, चार महिलाएं और एक बच्चा झुलस गए। घायलों को जहांगीराबाद सीएचसी से हायर मैडिकल सेंटर रेफर किया गया है। अग्निशमन विभाग ने किसी तरह आग पर काबू पाया ।

बुलंदशहरJul 21, 2024 / 12:39 pm

anoop shukla

रविवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी मारुति वैन में सीएनजी लीक होने के बाद आग लग गई। इस हादसे में 5 बच्चों समेत 9 लोग झुलस गए। फिलहाल सभी को इलाज के लिए हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

गंगा स्नान के लिए निकले थे श्रद्धालु, भईपुर के पास हुई दुर्घटना

कोतवाली क्षेत्र जहांगीराबाद के गांव ककरई से गंगा स्नान करने के लिए मारुति वैन से नौ श्रद्धालु अनूपशहर गंगाघाट आ रहे थे। इसी दौरान भईपुर दौराहे के निकट मारुति वैन में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसकी वजह से गाड़ी का शीशा टूट गया एवं सीएनजी गैस लीकेज होने लगी। जिसके बाद टक्कर होने को लेकर मारुति वैन ड्राइवर एवं ट्रक ड्राइवर के बीच बहस हो गई।इसी बीच सीएनजी लीकेज होने के कारण मारुति वैन में आग लग गई। देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई जिसकी वजह से गाड़ी में बैठे नौ श्रद्धालु झुलस गए। राहगीरों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने घायलों को सीएचसी मे भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कुछ श्रद्धालुओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है।

पुलिस के कब्जे में आरोपी ट्रक ड्राइवर और ट्रक

वैन में झुलसे श्रद्धालुओं में मंजू (34) पत्नी हरि प्रसाद, रानी (45) पत्नी रणवीर, हिमांशु (12) पुत्र हरी प्रताप, पिंकी (24) पुत्री राहुल, मीनाक्षी (12) पुत्री देवेंद्र, सरिता (24) पुत्री देवेंद्र, मोहनी (8) पुत्री देवेंद्र, मुस्कान (5) पुत्री राहुल, राजबाला (60) पत्नी शिवराज सिंह।दुर्घटना के बाद कोतवाली प्रभारी जहांगीराबाद महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि श्रद्धालुओं से भारी मारुति वैन में आग लगने का मामला सामने आया है। आरोपित ट्रक ड्राइवर और ट्रक को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसडीएम अनूपशहर नवीन कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं से भारी मारुति वैन मे आग लगने की वजह से 9 श्रद्धालु घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। घायल खतरे से बाहर है।

Hindi News/ Bulandshahr / दर्दनाक : ट्रक से टक्कर के बाद वैन का सीएनजी फटा, नौ लोग जिंदा झुलसे

ट्रेंडिंग वीडियो