स्टार्टर में करंट आने से आनंद काफी देर तक बिजली के शार्ट से तड़पता रहा। आनंद के बिजली के करंट की चपेट में आने से बच्चों व पत्नी ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पड़ोस के खेतों पर काम कर रहे लोग एकत्रित हो गए। ट्यूबवेल का तार हटाकर उसे घायल अवस्था में पीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वहीं दूसरी घटना वैर गांव में हुई जहां पर कूलर में उतरे करंट से एक सिक्योरिटी गार्ड सतीश की मौत हो गई।
सतीश नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। सुबह करीब सात बजे सतीश अपना बनियान घर में लगे कूलर के ऊपर डालकर नहाने के लिए चला गया। उस समय बिजली नहीं आ रही थी। कुछ समय बाद ही बिजली आ गई। नहाने के बाद बाहर आने पर जैसे ही उसने कूलर से बनियान उठाया करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह बेहोश हो गया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं तीसरी घटना जिले के लखावटी क्षेत्र में हुई। जहां घेर में चारा काटने की मशीन में करंट उतरने से किसान रामचरण की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने किसान की मौत पर हंगामा किया।