एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि थाना ककोड़ के रहने वाले डोरीलाल पुत्र नेतराम यूपी पुलिस से सेवानिवृत्त हैं। रिटायर दरोगा डोरीलाल 23 जनवरी को पत्नी के साथ बुलंदशहर में बेटे की शादी के लिए जेवर खरीदने आए थे। जब वे लौट रहे थे तो उनका तीन लाख रुपयों से भरा एक बैग बाइक से गिर गया। शादी में व्यस्तता के कारण उन्होंने उन्होंने पुलिस से शिकायत नहीं की। इसी दौरान चोला चौकी इंचार्ज दरोगा आनंदवीर सिंह को रुपयों के बैग के संबंध में जानकारी मिली।
उन्होंने सिकंदराबाद के कनकपुर गांव के रहने वाले भट्ठे पर कार्य करने वाले युवकों से रुपयों से भरा बैग बरामद कर लिया। राजीव कश्यप, राकेश, बिट्टू और शाहपुर गांव निवासी सुरेश ने बताया कि यह बैग उन्हें सड़क पर मिला था। इसके बाद दरोगा आनंदवीर ने डोरीलाल के बारे में पता किया और उन्हें थाने बुलाकर बैग सौंप दिया। साथ ही इसकी जानकारी एसएसपी को भी दी। दरोगा ने बताया बेटे की शादी में व्यस्तता के कारण वे शिकायत नहीं कर सके थे। अब वे शिकायत करने वाले ही थे कि बैग मिल गया। बैग मिलने से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं एसएसपी ने दरोगा आनंदवीर को दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।