scriptRepublic Day: राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, लोगों दिलाई एकता की शपथ | State Minister Anil Sharma hoisted the national flag in bulandshahr | Patrika News
बुलंदशहर

Republic Day: राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, लोगों दिलाई एकता की शपथ

Highlights- बुलंदशहर में धूमधाम से मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस- पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अनिल शर्मा ली परेड की सलामी- एसएसपी समेत पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया सम्मानित

बुलंदशहरJan 26, 2020 / 11:24 am

lokesh verma

bulandshahr.jpg
बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिले में मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अनिल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने ध्वजारोहण के साथ परेड की सलामी ली। इस मौके पर राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने उपस्थित लोगों को देश में एकता और अखंडता बनाए रखने की भी शपथ दिलाई। इसके बाद मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ने एसएसपी समेत पुलिस विभाग के अन्य पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें

Republic Day: राष्ट्र भावना प्रदर्शित करने का सशक्त माध्यम बना तिरंगा, बिक्री में 30 फीसदी की उछाल

गणतंत्र दिवस पर पुलिसकर्मियों की परेड देखने के लिए उनके परिवार के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे। इसके साथ ही परेड के दौरान विभिन्न झांकियां भी निकाली गई। वहीं, मेरठ पुलिस लाइन में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान श्रीकांत शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज को सेल्यूट करते हुए परेड की सलामी ली। इस मौके पर एडीजी प्रशांत कुमार, आईजी, एसएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Bulandshahr / Republic Day: राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, लोगों दिलाई एकता की शपथ

ट्रेंडिंग वीडियो