scriptसपा के पूर्व मंत्री ने पीएम मोदी पर बोला हमला, अब कह दी ये बड़ी बात, देखें वीडियो- | SP former minister Kiranpal Singh attack on PM Modi | Patrika News
बुलंदशहर

सपा के पूर्व मंत्री ने पीएम मोदी पर बोला हमला, अब कह दी ये बड़ी बात, देखें वीडियो-

पूर्व मंत्री किरणपाल सिंह बोले, भाजपा सरकार सिर्फ शौचालय निर्माण और झाड़ू लगवाने तक ही सीमित

बुलंदशहरOct 28, 2018 / 11:52 am

lokesh verma

PM Modi

सपा के पूर्व मंत्री ने पीएम मोदी पर बोला हमला, अब कह दी ये बड़ी बात, देखें वीडियो-

बुलंदशहर. सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रोफेसर किरणपाल सिंह ने केंद्र और प्रदेश की सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर खिलाड़ियों और सैनिकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ शौचालय निर्माण और झाड़ू लगवाना ही सिखा रही है। बता दें कि उक्त बातें प्रोफेसर किरणपाल सिंह ने बुलंदशहर जिले के भटोना गांव में क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित चौधरी चरण सिंह खेल प्रतियोगिता के दौरान कही।
करवाचौथ मनाने के लिए बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया ये शख्स, जानिये फिर क्या हुआ

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को सिर्फ दो ही बातें समझ में आ रही हैं एक शौचालय निर्माण और दूसरा झाड़ू लगवाना। इसके अलावा केंद्र और प्रदेश की सरकार के पास कोई दूसरा काम नहीं है। सपा सरकार में पूर्व कबीना मंत्री रहे प्रोफेसर किरणपाल सिंह ने बिना नाम लिए कहा कि सबके खातों में पैसे पहुंचाने के सब्जबाग दिखाए गए थे। जबकि किसी के भी खाते में अठन्नी तक नहीं आई। बिजली के बढ़े हुए बिल और गैस की कीमतों को लेकर भी उन्होंने सरकार पर जमकर तंज कसे। वहीं उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए यहां की सरकार गंभीर दिखाई नहीं देती है। उन्होंने कहा कि जहां अन्य स्टेट में मेडल जीतकर आने वालों को करोड़ रुपए दिए जाते हैं। वही प्रदेश में उतनी राशि नहीं दी जाती। जिससे प्रदेश के युवाओं की खेलों से रुचि कम होती जा रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में धन की कमी नहीं है, लेकिन प्रतिभाओं को इसी तरह इग्नोर करते रहे तो खिलाड़ी हरियाणा से खेलना पसंद करेंगे।
‘सीबीआई में भूचाल’ लाने वाले मोइन कुरैशी का पाकिस्तान और बॉलीवुड कनेक्शन, देखें तस्वीरें-

वहीं इस मौके पर उन्होंने गृहमंत्री समेत भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार 1 साल से यह कहती आ रही है कि वह जवान की शहादत पर एक करोड़ रुपए देगी। जबकि अभी तक भी इसका पालन कहीं नहीं हो रहा है। उन्होंने कुछ राज्यों को गिनाते हुए बताया कि वहां पर जो राशि दी जा रही है। उतनी राशि प्रदेश में नहीं मिल पा रही है।

Hindi News / Bulandshahr / सपा के पूर्व मंत्री ने पीएम मोदी पर बोला हमला, अब कह दी ये बड़ी बात, देखें वीडियो-

ट्रेंडिंग वीडियो