उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीज मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी स्कूलों को 22 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही वेस्ट यूपी के सभी माॅल्स और सिनेमा हाॅल्स को भी बंद कर दिया गया है। सीएम के अादेश के बाद सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है, लेकिन निजी स्कूल इस पर भी अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कोरोना को लेकर जारी की गई चेतावनी के बावजूद सोमवार को जिले में दर्जनों निजी स्कूल तय समय पर ही खुले। खुर्जा में आदर्श शिशु मंदिर पूर्णतः सोमवार को खोला गया है। इस पर जब बच्चों के अभिभावकों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब स्कूल संचालक स्कूल बंद नहीं कर रहे हैं तो वह क्या कर सकते हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरीश यादव ने बताया कि सभी स्कूलों को 22 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं, अगर कोई भी स्कूल खुला पाया जाता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि खुर्जा में जो भी स्कूल खोले गए हैं, उनको नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है। इसके अलावा जनपद में किसी भी स्कूल के खुलने की सूचना मिलती है तो तत्काल स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी।
coronavirus कोरोना की वजह से CCSU ने परीक्षाओं के दौरान कालेजों को जारी की एडवाइजरी