यह भी पढ़ेें-बड़ी खबरः लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने इस जिले की दो महिला नेताआें को यूपी में दी बड़ी जिम्मेदारी
छुट्टियां खत्म होने के बाद पहले ही दिन स्कूल गए थे बच्चे
बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र में स्थित अचलपुर में प्राथमिक विद्यालय है।इस स्कूल में गांव व आसपास के बच्चे पढ़ते है। इस स्कूल के खुलने के बाद से ही यहां का वीडियो वायरल हो रहा हैं।इस वीडियाें में स्कूल में पढ़ने आए बच्चों के हाथों में किताब नहीं है।बल्कि उनके हाथों में झाडू थमा दी गर्इ हैं।उधर स्कूल के टीचर्स मौके पर नहीं दिख रहे है।दावा किया जा रहा है कि टीचर्स ने ही बच्चों को साफ-सफार्इ के काम में लगा दिया।वहीं यह वीडियो स्कूल खुलने के बाद का ही बताया जा रहा है।जिसमें घर से तैयार होकर पढ़ार्इ करने पहुंचे।बच्चे स्कूल के मैदान साफ-सफार्इ कर रहे है।
रात भर किशोरी के साथ की गर्इ एेसी हैवानियत, जानकर दंग रह गए परिजन
जांच में सही पाए जाने पर होगी कड़ी कार्रवार्इ
वहीं वीडियो वायरल होते हुए जिले के एसडीएम तक जा पहुंची। अनूपशहर के एसडीएम सदानंद गुप्ता ने बताया कि बच्चों के स्कूल में पढ़ार्इ की जगह साफ-सफार्इ आैर झाडू लगाने का एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो हमें भी मिला है। इसकी जांच करार्इ जा रही है। वीडियो के सही पाए जाने पर स्कूल के अध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्रवार्इ की जाएगी।