scriptबुलंदशहर में अचानक निकल आया 15 फिट लंबा अजगर, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग | python reach in a village of bulandshahar | Patrika News
बुलंदशहर

बुलंदशहर में अचानक निकल आया 15 फिट लंबा अजगर, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

गांव में अजगर निकलने से फैली दहशत
लोगों ने वन विभाग को दी अजगर की सूचना
वन विभाग की टीम अजगर को ले गए अपने साथ

बुलंदशहरFeb 10, 2020 / 05:58 pm

Iftekhar

python.png

 

बुलंदशहर. स्याना तहसील के गांव डेरा में सोमवार को दोपहर के वक्त अचानक 15 फिट लंबा अज़गर निकलने से सनसनी फैल गई। अज़गर निकलने की सूचना पर गांव में लोग अज़गर को देखने के लिए दौड़ पड़े। इसके साथ ही गांव में बच्चों ने अज़गर से छेड़छाड़ शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक संगीत सोम के बिगड़े बोल, कहा-CAA-NRC का विरोध कर रहे ओवैसी को जूते खाकर दिखाने पड़ेंगे कागज

अज़गर निकलने की सूचना गांव वालों ने वन विभाग को दी, लेकिन वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही अज़गर गांव में रेंगता हुआ पास के नाले में चला गया और गांव वालों की आंखों से ओझल हो गया। गांव वालों ने सूचना वन विभाग के अधिकारी दे दी है।

यह भी पढ़ें: प्याज के दाम में आई बड़ी गिरावट, जानिए आज का भाव

गांव के निवासी राकेश ने बताया कि सोमवार की सुबह अजगर देखा गया था, जिससे गांव में बच्चों और लोगों में दहशत का माहौल है। उसने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई थी। इसके बाद वन विभाग के अधिकारी अजगर को पकड़कर अपने साथ ले गए।

Hindi News / Bulandshahr / बुलंदशहर में अचानक निकल आया 15 फिट लंबा अजगर, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

ट्रेंडिंग वीडियो