यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक संगीत सोम के बिगड़े बोल, कहा-CAA-NRC का विरोध कर रहे ओवैसी को जूते खाकर दिखाने पड़ेंगे कागज
अज़गर निकलने की सूचना गांव वालों ने वन विभाग को दी, लेकिन वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही अज़गर गांव में रेंगता हुआ पास के नाले में चला गया और गांव वालों की आंखों से ओझल हो गया। गांव वालों ने सूचना वन विभाग के अधिकारी दे दी है।
यह भी पढ़ें: प्याज के दाम में आई बड़ी गिरावट, जानिए आज का भाव
गांव के निवासी राकेश ने बताया कि सोमवार की सुबह अजगर देखा गया था, जिससे गांव में बच्चों और लोगों में दहशत का माहौल है। उसने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई थी। इसके बाद वन विभाग के अधिकारी अजगर को पकड़कर अपने साथ ले गए।