scriptVIDEO: सफेद शर्ट पहनकर पहुंचे थाने और मांगा पुराना रिकॉर्ड, नाम पता लगते ही पुलिस वाले ठोकने लगे सैल्यूट | principal secretary reached police station and ask for records | Patrika News
बुलंदशहर

VIDEO: सफेद शर्ट पहनकर पहुंचे थाने और मांगा पुराना रिकॉर्ड, नाम पता लगते ही पुलिस वाले ठोकने लगे सैल्यूट

Highlights:
-उन्होंने मुकदमों के दर्ज होने की स्थिति को देखा और जिला बदर अपराधियों की सूची का अवलोकन किया
-उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण के दौरान विभिन्न पटलों पर जानकारी की
-सामुदायिक अस्पताल में जाकर मरीजो से सभी सुविधाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की

बुलंदशहरOct 10, 2019 / 07:07 pm

Rahul Chauhan

screenshot_from_2019-10-10_18-44-40.jpg
बुलंदशहर। जनपद में प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण सुधीर गर्ग बुलंदशहर के गुलावठी के सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां पर उन्होंने सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद वह गुलावठी थाने पहुंचे और अपराध संबंधित जानकारियां ली। जहां उन्होंने अपराधियों से संबंधित रिकॉर्ड चेक किया।
यह भी पढ़ें

अचानक मीटिंग लेने पहुंचे ‘ये’ तो सभी अधिकारियों के छूट गए पसीने, देखें वीडियो

इसके बाद उन्होंने कुरली गांव में चौपाल लगाकर गांव वालों की समस्या सुनी और सरकार की नीतियों का बखान भी किया। प्रदेश के प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण सुधीर गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि प्रदेश की जनता को धर्म वर्ग व जाति के आधार पर सरकारी सुविधाओं का आवंटन न किया जाये, बल्कि उनको जरूरत के आधार पर सभी सुविधा दी जाये।
यह भी पढ़ें

Film में करनी है एक्टिंग तो बड़े काम की है ये खबर, 13 October से यहां शुरू हो रहे Audition, देखें वीडियो

उन्होंने मुकदमों के दर्ज होने की स्थिति को देखा और जिला बदर अपराधियों की सूची का अवलोकन किया। उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण के दौरान विभिन्न पटलों पर जानकारी की और सामुदायिक अस्पताल में जाकर मरीजो से सभी सुविधाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की। ग्राम कुरली के पंचायत भवन में आयोजित जन चौपाल में 5 नवजात बच्चों को अन्न प्रासन कराया और 5 गर्भवती महिलाओं को फल और पौष्टिक तत्वों की टोकरी देकर गोद भराई की।

Hindi News / Bulandshahr / VIDEO: सफेद शर्ट पहनकर पहुंचे थाने और मांगा पुराना रिकॉर्ड, नाम पता लगते ही पुलिस वाले ठोकने लगे सैल्यूट

ट्रेंडिंग वीडियो