scriptBulandshahr: ग्राम प्रधान ने SDM के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से लिखा खत | pradhan give written complaint to pm modi against sdm | Patrika News
बुलंदशहर

Bulandshahr: ग्राम प्रधान ने SDM के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से लिखा खत

Highlights

एसडीएम के खिलाफ 5 पेजों की खून से लिखी शिकायत
डीएम ने एडीएम प्रशासन को सौंपी जांच
सरकारी जमीनों में पट्टे करने पर रिश्वतखोरी का आरोप

बुलंदशहरDec 12, 2019 / 03:59 pm

Nitin Sharma

modi.jpg

बुलंदशहर। जिले के डिबाई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम प्रधान ने (SDM) एसडीएम की शिकायत (PM MODI) पीएम मोदी से की है। ग्राम प्रधान ने पीएम मोदी को पांच पन्नों की शिकायत (BLOOD) खून से लिखी है। वही (DM) जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच एडीएम प्रशासन को सौंपी है। ग्राम प्रधान का आरोप है कि एसडीएम रिश्वतखोरी कर रहे है। उधर इसकी चर्चा प्रशासनिक ऑफिस में चल रही है।

Muzaffarnagar: परिजनों ने प्रेमी से नहीं कराई Marriage तो जहर खाकर थाने पहुंच गई युवती, पुलिसकर्मियों का हुआ बुरा हाल

जानकारी के अनुसार, डिबाई विधानसभा क्षेत्र के पैगमपुर गांव के प्रधान गजेंद्र शर्मा है। गजेंद्र प्रधान संगठन के अध्यक्ष भी है। ग्राम प्रधान गजेंद्र शर्मा ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी को अपने खून से लिखी चिट्ठी भेजी है। इसमें उन्होंने (SDM) एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी शिकायत की है। गजेंद्र शर्मा ने आरोप लगाया कि एसडीएम संजय कुमार सरकारी जमीनों के पट्टे करने में रिश्वतखोरी करते हैं। इतना ही नहीं आरोप है कि (SDM) एसडीएम ने प्रधान से सरकारी जमीन खाली कराने की एवज में 10 हजार रुपये देने की बात कही थी। प्रधान ने उनकी बात नकार दी। इससे वह नाराज हो गये। जिसके बाद एसडीएम पर आरोप है कि उन्होंने प्रधान के खिलाफ डिबाई कोतवाली में फर्जी मुकदमे दर्ज करा दिए हैं।

फर्जी मुकदमा दर्ज करने के साथ ही नहीं हुई कार्रवाई

इतना ही नहीं ग्राम प्रधान ने एसडीएम पर डिबाई कोतवाली में उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान का आरोप है कि जब उन्होंने इसकी शिकायत डीएम से की तो उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीडि़त ने अपने खून से पीएम मोदी को एसडीएम के खिलाफ शिकायत दी है। जिसके बाद डीएम ने मामले में एडीएम प्रशासन को जांच सौंपने के साथ ही एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है।

एडीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश पर जांच मुझे दी गर्इ है। एसडीएम पर ग्राम प्रधान ने भ्रष्टाचार का आराेप लगाते हुए शिकायत दी है। जिस पर 7 दिन में जांच पूरी कर रिपाेर्ट डीएम साहब काे साैंपी जाएगी।

Hindi News / Bulandshahr / Bulandshahr: ग्राम प्रधान ने SDM के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से लिखा खत

ट्रेंडिंग वीडियो