scriptLockdown में E-Rickshaw चालक को पुलिसकर्मी ने दी खौफनाक सजा, SSP ने किया लाइन हाजिर | policemen Line hazir of assaulted with e-rickshaw driver | Patrika News
बुलंदशहर

Lockdown में E-Rickshaw चालक को पुलिसकर्मी ने दी खौफनाक सजा, SSP ने किया लाइन हाजिर

Highlights
. लॉकडाउन के बीच रिक्शा लेकर सड़क पर पहुंचा था रिक्शा चालक. पुलिसकर्मी ने चालक के साथ की मारपीट

बुलंदशहरMay 03, 2020 / 12:36 pm

virendra sharma

policemarpet.jpg
बुलंदशहर। कोविड 19 के बाद लागू किए गए लॉकडाउन के बीच पुलिस की ज्यादती का एक वीडियो सामने आया है। लॉकडाउन के बीच चालक पैसे कमाने के लिए सड़क पर आया था। जिसके बाद गुस्साए पुलिसकर्मी ने उसके साथ जमकर मारपीट की। आरोप है कि बाद में पंचर करने वाले सुए से पुलिसकर्मी ने चालक पर वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया।
यह घटना बुलंदशहर के स्याना अड्डा की शनिवार की बताई गई है। बताया गया है कि एक रिक्शा चालक लॉकडाउन में पेट पालने के लिए सड़क पर रिक्शा लेकर निकला था। वहां तैनात पुलिसकर्मी ने लॉकडाउन का हवाला देकर रिक्शा न चलाने के लिए कहा था। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट कर दी। दरअसल, पुलिस लॉकडाउन के दौरान चेकिंग कर रही थी। आग बबूला हुए पुलिसकर्मी ने नुकीले हथियार से हमला कर दिया। बताया गया है कि पुलिसकर्मी ने टायर की हवा निकालने वाले सुए उसपर हमला किया। जिससे वह लहूलुहान हो गया।
घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखते हुए मौका पाकर पुलिसकर्मी फरार हो गया। जिसका वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Bulandshahr / Lockdown में E-Rickshaw चालक को पुलिसकर्मी ने दी खौफनाक सजा, SSP ने किया लाइन हाजिर

ट्रेंडिंग वीडियो