यह घटना बुलंदशहर के स्याना अड्डा की शनिवार की बताई गई है। बताया गया है कि एक रिक्शा चालक लॉकडाउन में पेट पालने के लिए सड़क पर रिक्शा लेकर निकला था। वहां तैनात पुलिसकर्मी ने लॉकडाउन का हवाला देकर रिक्शा न चलाने के लिए कहा था। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट कर दी। दरअसल, पुलिस लॉकडाउन के दौरान चेकिंग कर रही थी। आग बबूला हुए पुलिसकर्मी ने नुकीले हथियार से हमला कर दिया। बताया गया है कि पुलिसकर्मी ने टायर की हवा निकालने वाले सुए उसपर हमला किया। जिससे वह लहूलुहान हो गया।
घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखते हुए मौका पाकर पुलिसकर्मी फरार हो गया। जिसका वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।