scriptअयोध्या राममंदिर मसले के बाद इस शहर में मुसलमानों की सुरक्षा के लिए योगी सरकार ने उठाए कड़े कदम, जुटेंगे 10 लाख से अधिक मुसलमान | police safty alami ijtima 10 lakh muslims will come in bulandshahar | Patrika News
बुलंदशहर

अयोध्या राममंदिर मसले के बाद इस शहर में मुसलमानों की सुरक्षा के लिए योगी सरकार ने उठाए कड़े कदम, जुटेंगे 10 लाख से अधिक मुसलमान

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर रामभक्त 9 दिसंबर को हाने वाली धर्म सभा की तैयारी में जुटे है। वहीं बुलंदशहर के दरियापुर-अढ़ौली में शांति की दुआ के लिए मुसलमानों के आलमी इज्तिमा की तैयारी अंतिम दौर में है।

बुलंदशहरNov 28, 2018 / 11:18 am

virendra sharma

muslim

अयोध्या राममंदिर मसले के बाद इस शहर में मुसलमानों की सुरक्षा के लिए योगी सरकार ने उठाए कड़े कदम, जुटेंगे 10 लाख से अधिक मुसलमान

बुलंदशहर. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर रामभक्त 9 दिसंबर को हाने वाली धर्म सभा की तैयारी में जुटे है। वहीं बुलंदशहर के दरियापुर-अढ़ौली में शांति की दुआ के लिए मुसलमानों के आलमी इज्तिमा की तैयारी अंतिम दौर में है। इज्तिमा के दौरान दुनियाभर से 10 लाख से अधिक मुसलमानों के पहुंचने की संभावना है। यह मक्का के बाद दूसरे नम्बर का मुसलमानों का जमावड़ा माना जा रहा है। आयोजकों के साथ-साथ जिले के लोग इसकी तैयारी पिछले दो माह से कर रहे हैं। ज्यादातर लोग फ्री में अपनी सेवा दे रहे हैं। देश के कोने-कोने के साथ-साथ दुनियाभर से आने वाले मुसलमानों की सुरक्षा में योगी सरकार भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। सुरक्षा के मध्येनजर कड़े इतजाम किए जा रहे है। साथ ही खुफिया विभाग भी नजर टिकाए हुए है।
इज्तिमा के दौरान लोगों के बैठने के इंतजाम, वसी (विशाल) तात्तकालिक मस्जिद, उम्दा वज़ू खाने, पीने का साफ़ पानी, साफ़ सुथरे शौचालय व इस्तंजा खानों के निर्माण और सर्दी-बारिश से बचने के लिए तम्बू टेंट का इंतज़ाम किए गए है। दरियापुर-अढ़ौली में एतिहासिक तीन दिवसीय तबलीगी इज्तिमा होने जा रहा है। देश और दुसरे देशों से आने वाली जमातों व महमानों के इस्तकबाल में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते है। गौरतलब है कि इस इज्तिमा में मुसलमानों को इस्लाम धर्म के शांतिपूर्ण शिक्षा देने के साथ ही देश और दुनिया में अमन के लिए दुआएं मांगी जाती है।
इज्तिमागाह में आने वाले लोगों की सहूिलयत को देखते हुए बीमारी से बचने के लिए दवाखाने व डिस्पेंसरियां का इंतजाम किए गए है। इज्तिमागाह में कुतुबखाने, पंसारी की दुकानें व कपड़े आदि सहित इज्तिमा के हवाले से ज़रूरियात-ए-ज़िन्दगी का हर सामान सस्ता और बहतर मुहैया कराने के लिए स्वंय सेवी संस्थाओं ने अपने कैम्प लगाए हैं। इस दौरान किसी भी आदमी को किसी चीज़ को लेने के लिए कहीं दूर जाना नहीं होगा।
इज्तिमा में तब्लिगी जमाअत के मौजूदा मुखिया मौलाना साद साहब के आने की भी उम्मीद है। जमाअत का काम मौलाना इलियास रहमतुल्लाहिअलैह ने 1926 में शुरू किया था। 1944 में उनके इंतकाल के बाद मौलान यूसुफ़ ररहमतुल्लाहिअलैह ने इसकी बागडोर संभाली। उन्होंने इस ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाया, जिससे तब्लिगी जमाअतों का आना-जाना शुरू हो गया। 1965 में उनके इंतकाल के बाद मौलाना इनामुल हसन के कांधों पर इस अहम काम की ज़िम्मेदारी आ गई। 1995 में उनके इंतकाल के बाद से इस तब्लिगी की ज़िम्मेदारी को मौलाना साद साहब निभा रहे है।
तैयारी अंतिम दौर में, खुफिया विभाग हुआ अलर्ट

दरियापुर-अढ़ौली गांव में 1,2 व 3 दिसंबर को तब्लिगी इज्तिमा को लेकर 2 माह से की जा रही तैयारी अंतिम दौर में है। मौके पर पंडाल और बैरिकेडिंग की जा चुकी है। आयोजकों के साथ-साथ जिले के लोग खुद पंडाल समेत अन्य इंतजाम में जुटे है। वहीं तब्लिगी इज्तिमा इंटेलीजेंस ब्यूरो और एलआईयू की टीम सक्रिय हो गई है। ये टीमें संदिग्ध पर नजर टिकाए हुए है।एक तरफ जहां इस दौरान 10 लाख से अधिक लोगों पहुंचेंगे, वहीं देवबंद समेत देशभर के उलेमा जमा होंगे। कार्यक्रम संयोजक व खुर्जा नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन रफीक ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन करीब 8 लाख स्कवायर फीट में होगा।29 नवंबर से उलेमा समेत लोगों का आना शुरू हो जाएगा। आयोजकों के अलावा जिले के लोग कार्यक्रम की तैयारी में जुटे है। साथ ही इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोसर् तैनात किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है।
एसएसपी केबी सिंह ने बताया कि तब्लिगी इज्तिमा को संपन्न कराने के लिए रुट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। 29 नवंबर से रुट डायवर्जन कर दिया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम की तरफ भारी वाहनों का जाना प्रतिबंधित होगा। साथ ही नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
29 नवंबर से जुटेंगे लोग

बुलंदशहर के दरियापुर-अढ़ौली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम तब्लिगी इज्तिमा के लिए गुरुवार से लोगों का आना शुरू हो जाएगा। आने वाले लोगों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था कर दी गई है।
6 दिन होगी रूट डायवर्जन से दिक्कत

तब्लिगी इज्तिमा के दौरान बुलंदशहर से गुजरने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान 6 दिनों तक रुट डायवर्जन रहेगा। डायवर्जन के दौरान कोई भी प्रतिबंधित वाहन बुलंदशहर में एंट्र्री नहीं करेंगे।
इन मार्गो पर रहेगा रुट डायवर्ट

1. भूड चौराहा से अढौली चौराहा बाईपास (सिकन्द्राबाद रोड, इज्तिमा स्थल) की तरफ जाने वाले रास्ते पर सभी भारी वाहनों की एंट्री बैन की गई है।

2. गंगेरुआ फ्लाईओवर बुलंदशहर से सुखलालपुर तिराहा (सिकन्द्राबाद रोड, इज्तिमा स्थल) सिकन्द्राबाद तक सभी भारी वाहनों की एंट्री बैन की गई है।
3. सिकन्द्राबाद सुखलालपुर तिराहा से बुलंदशहर की ओर (इज्तिमा स्थल) गंगेरुआ फ्लाईओवर व भूड चौराहे तक सभी भारी वाहनों को एंट्री बैन की गई है।

रुट डायवर्जन मार्ग

1. बुलन्दशहर की तरफ से गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली को जाने वाले सभी भारी वाहन वाया गंगेरुआ से चोला-सिकन्द्राबाद व चोला से ककोड होते हुए जाएंगे।
2. खुर्जा-अलीगढ से दिल्ली, गाजियाबाद व नोएडा को जाने वाले सभी भारी वाहन वाया गंगेरुआ से चोला-सिकन्द्राबाद अथवा चोला से ककोड होते हुए जाएंगे।
3. दिल्ली, गाजियाबाद व नोएडा से खुर्जा-अलीगढ को जाने वाले भारी वाहन वाया सिकन्द्राबाद रोड (गुलावठी फ्लाईओवर के नीचे से) गुलावठी होते हुए भूड की तरफ जाएंगे।
4. गाजियाबाद व नोएडा से बुलन्दशहर-बदायूं को जाने वाले भारी वाहन वाया सिकन्द्राबाद रोड (गुलावठी फ्लाईओवर के नीचे से) गुलावठी से भूड होते हुए शिकारपुर तिराहा तक जाएंगे।

नियमों का पालन न करने वालों पर होगी कार्रवाई
कार्यक्रम के दौरान अगर कोई नियम का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि वाहन चालकों को डायवर्जन का पालन करें व कम गति से चलें। वाहन चलाते समय शराब आदि का सेवन न करें।

Hindi News / Bulandshahr / अयोध्या राममंदिर मसले के बाद इस शहर में मुसलमानों की सुरक्षा के लिए योगी सरकार ने उठाए कड़े कदम, जुटेंगे 10 लाख से अधिक मुसलमान

ट्रेंडिंग वीडियो