scriptइस बड़े भाजपा नेता पर 28 करोड़ रुपये के घोटाले का मुकदमा दर्ज | police lodged fir against bjp leader for 28 crore rupees fraud | Patrika News
बुलंदशहर

इस बड़े भाजपा नेता पर 28 करोड़ रुपये के घोटाले का मुकदमा दर्ज

कोर्ट के अादेश पर दर्ज हुआ मुकदमा जांच में जुटी पुलिस

बुलंदशहरMay 03, 2018 / 02:02 pm

Nitin Sharma

bulandshahr news

बुलंदशहर।उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक बार फिर भाजपा नेता घिरते दिखार्इ दे रहे है।भाजपा नेता आैर उसके भार्इ समेत आठ लोगों पर पुलिस ने करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगाया है।पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं गुलावठी पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गर्इ है।वहीं आरोपित भाजपा नेता हाल ही में गुलावठी नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव लड़ चुका है।

यह भी पढ़ें

बड़ी खबर-कैराना उपचुनाव: भाजपा ने इस प्रत्याशी को दिया टिकट!

इस वजह से फैक्ट्री ने दर्ज कराया मुकदमा

मेरठ-बुलंदशहर हाइवे पर स्थित गांव मिठठेपुर के पास जिंदल पाॅलीफिल्म लिमिटेड कंपनी कर्इ सालों से बंद पड़ी है।कंपनी का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है। कंपनी के वरिष्ठ मुख्य प्रबंधक ने पंकज उपाध्याय ने बताया कि सालों पहले कंपनी ग्रुप ने यहां फैक्ट्री शुरू की थी। लेकिन 2006 में फैक्ट्री को बंद करना पड़ा। उस वक्त फैक्ट्री में करीब 33 कराेड़ रुपये का सामान रखा था। पंकज उपाध्याय ने बताया कि इस सामान के देख रेख की जिम्मेदारी कंपनी द्घारा 2001 में नियुक्त किए गए प्रभु दयाल को दी गर्इ थी। इस दौरान फैक्ट्री में 54 कंटेनर समेत उनमें लाखों रुपये के मशीनों पार्टस व करोड़ों रुपये की कीमती मशीने रखी हुर्इ थी।

यह भी पढ़ें

घर बैठे मिनटों में मोबाइल को एेसे करें आधार से लिंक

स्क्रैप को बेचने के दौरान किया गबन

वहीं फैक्ट्री प्रबंधन द्घारा सात साल बाद यानी 2013 में कंपनी के स्क्रैप का सौदा भाजपा नेता गुलावठी के शैलेश माध्यम से एक अन्य कंपनी से किया गया। आरोप है कि इसी बीच भाजपा से नगर पालिका टिकट पर चुनाव लड़ चुके भाजपा नेता व उसके भार्इयों सहित आठ लोगों ने करोड़ों रुपये का गबन कर लिया। कंपनी ने भाजपा नेता सहित आठ लोगों पर 28 करोड़ रुपये के गबन का आराेप लगाया है। कंपनी द्घारा इसकी शिकायत जुलाई 2014 को आर्थिक अपराध शाखा नई दिल्ली में भी शिकायत दर्ज कराई गर्इ थी। इसके बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटााना पड़ा। कोर्ट के आदेश पर गुलावठी थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष हिमांशु मित्तल ने बताया कि शैलेश कुमार इसी बार चुनाव लड़े थे। अब हाल में पार्टी के सदस्य है।

Hindi News / Bulandshahr / इस बड़े भाजपा नेता पर 28 करोड़ रुपये के घोटाले का मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो