यह भी पढ़ें: Lockdown के बीच बंद पड़े फुटवियर शॉप में लगी भीषण आग
गौरतलब है कि बाकायदा मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मस्जिद के बाहर पहले से ही जुमे की नमाज नहीं होने की सूचना नोटिस की शक्ल में चस्पा कर दिया था। इसलिए नमाजियों ने मस्जिदों की तरफ रुख नहीं किया और जुमे की नमाज अपने घरों पर अदा की।
यह भी पढ़ें: Lockdown के बीच सड़क पर लगा दिया लोगों ने सब्जी बाजार, जमकर हजारों लोगों ने की खरीदारी
दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर मस्जिद की इनतज़ामिया कमेटियों को डीएम एसएसपी ने एडवाइजरी जारी की थी। अडवाइजरी में साफ था कि किसी भी सूरत में लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं होगा। बाकायदा डीएम और एसएसपी ने मुस्लिम स्कॉलर्स से बात की और उनको समझाने में काफी हद तक कामयाब भी रहे। नतीजतन नमाजियों ने शुक्रवार को मस्जिदों के बजाय अपने-अपने घरों पर नमाज पढ़ना मुनासिब समझा।