यह भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके से लोगों में दहशत, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग
यह भी पढ़ेंः मुठभेड़ से फिर थर्राया यूपी का यह शहर, पुलिस ने गोली मारकर शातिर बदमाश को किया पस्त
स्थानीय लोगों की माने तो कैंटर ट्रक की टक्कर होने के बाद आसपास के गांव के लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो गए और टैंकर से निकल रहे तेल को लूट लूट कर अपने घर ले गए। मगर सवाल यह खड़ा होता है टैंकर में से जिस तरह तेल निकल रहा था, अगर वहां कोई आगजनी या कोई बड़ी घटना हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने बाद में पेट्रोल लूट रहे लोगों को भगा दिया। इसके बाद टैंकर चालक की मदद से टैंकर में से निकल रहे पेट्रॉल को रुकवा दिया गया। लेकिन, पुलिस पर यह सवाल खड़ा होता है कि अगर हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता। ऐसे में पुलिस का देरी से घटनास्थल पर पहुंचने के साथ सख्ती दिखाने में देरी करना भी सवाल खड़े करता है।