बता दें कि बुलंदशहर कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला शेखपैन निवासी गौकशी के आरोपी आरिफ के खिलाफ पुलिस ने एनएसए की कार्रवाई की गई है। आरोपी आरिफ पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। खुर्जा देहात थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि कोतवाली खुर्जा नगर के मोहल्ला शैखपैन निवासी आरिफ पहलवान पर गौकशी और हत्या जैसे अपराधों के करीब पचास मुकदमें दर्ज हैं। विगत 17 नवंबर 2018 को उसने अपने भाई और अन्य साथियों के साथ मिलकर गौकशी की घटना को अंजाम दिया था।
उन्होंने बताया कि वह गैंगस्टर के तहत जिला कारागार बुलंदशहर में निरूद्ध है। जिसके बाद उसने जेल से बाहर आने के लिए 10 जून को जमानत के लिए न्यायलय में अर्जी दी थी। जिसको देखते हुए पुलिस ने आरिफ पर गौकशी और जघन्य अपराधों की आशंका जताते हुए एनएसए की कार्रवाई की है।