हालांकि, सोशल मीडिया पर उसकी एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है, जो उसकी छवि को कही न कही एक दबंग पुलिसकर्मी की बना रही है। दरअसल, सोशल मीडिया में उसी एक ऐसी फोटो वारल हो रही है, जिस में वह एसएसपी की कुर्सी पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जाता है कि यह फोटो प्रशांत चौधरी की 2016 की है। इसमें सिपाही एक दबंग के रूप में दिखाई दे रहा है। यह फोटो सिपाही प्रशांत ने खुद फेसबुक पर 2016 में पोस्ट किया था। प्रशांत चौधरी फोटो में खुद एसएसपी की सीट पर बैठा दिखाई दे रहा है। यह फोटो बुलंदशहर की पुलिस लाइन स्थित कॉन्फ्रेंस हाल की बताई जा रही है। इस घटना के बाद प्रसांत की यह फोटो एक बार फिर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस बारे में बुलंदशहर पुलिस चुप्पी साधे हुई है, लेकिन प्रशांत के पड़ोसी अब भी उसको बेकसूर बता रहे हैं।
यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर 2015 में भर्ती हुआ आरोपी प्रशांत चौधरी खुद को PK कहलवाता है और उसके जानने वाले उसे पीके डॉन के नाम से जानते हैं। प्रशांत चौधरी बुलंदशहर का रहने वाला है। वह 2015 में पुलिस में भर्ती हुआ और उसके बाद बुलंदशहर की ही रहने वाली राखी मलिक जो कि उसी के साथ काम करती थी। उससे शादी कर ली। इस समय दोनों की तैनाती लखनऊ के गोमतीनगर थाने में ही है। लखनऊ में फर्जी एनकाउंटर कर वह फंस गया है।
प्रशांत बड़ी-बड़ी मूछे रखकर खुद को सिंघम समझता था। बुलंदशहर में उसके इलाके के लोग उसे सिंघम ही बुलाते थे। साथ ही कुछ खबरों के मुताबिक जिस इलाके में प्रशांत की तैनाती है। वहां वो और उसके साथी रात में वसूली भी किया करते थे। गोमतीनगर के स्थानीय लोगों का भी कहना है कि प्रशांत इलाके से गुजर रहे। किसी भी लड़के-लड़की को साथ देखकर उन्हें रोक लेता और फिर उन्हें धमकी देता।