आलमी तब्लीगी इज्तिमा के तीसरे दिन सोमवार को लोगों की संख्या में भारी इजाफा हो गया। सुबह से ही यहां पहुंचने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। जमातों के अलावा दोपहर से ही अधिकांश लोग पहुंच गए थे। मौलाना साअद साहब कांधलवी ने उन 6 बातों पर तफ्सील से बयान किए जिसके आधार पर इज्तिमा आयोजित होता है। नमाज, इल्म और जिक्र के साथ इन्होंने तालीम पर विशेष जोर दिया। वहीं, एक वक्ता मौलाना ने बयान कर लोगों को असल जिंदगी का मकसद अल्लाह के रास्ते पर चलने और भलाई के काम करते रहने की हिदायत दी।
गौरतलब है कि तब्लीगी जमात पूरी तरह से अराजनीतिक संगठन है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के एक साथ इकट्ठा होने के बावजूद यहां पर किसी को किसी तरह की राजनीतिक सलाह या हिदायत नहीं दी जाती है और न ही इस आयोजन के लिए सरकार से ही कोई मदद ली जाती है। इस जमात में सभी लोग अपने-अपने खर्चे पर जगह-जगह जाकर धर्म का प्रचार करते हैं। यह लोग अपने साथ बोरिया-बिस्तर के अलावा खाने पकाने का सामान भी लेकर एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं।