scriptदो बच्चों की मां ने प्रेमी संग खाया जहर, पुलिस ने किया घटना से इंकार | mother of two children ate poison with her lover In Bulandshahr | Patrika News
बुलंदशहर

दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग खाया जहर, पुलिस ने किया घटना से इंकार

दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर जहर खा लिया। हालात खराब होने पर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरी घटना पर पुलिस और परिजनों ने परदा डाल दिया। जहां परिजन कुछ बोलने को तैयार नहीं वहीं पुलिस ने भी घटना की जानकारी होने से इंकार कर दिया है। बताया जाता है कि मामला संभ्रात परिवार से जुड़ा होने के कारण पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस ने इस पूरे मामले से ही हाथ खींच लिए हैं।

बुलंदशहरOct 04, 2022 / 12:28 pm

Kamta Tripathi

दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग खाया जहर, पुलिस ने किया घटना से इंकार

दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग खाया जहर, पुलिस ने किया घटना से इंकार

घटना थाना पहासू क्षेत्र के एक गांव की है। जहां पर दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ रहने की जिंद पर अड़ गई। युवक के परिजनों ने परिजनों ने इसके लिए मना किया तो दोनों ने जहर खा लिया। जिससे दोनों की हालत खराब हो गई। जिन्हें परिजनों ने निकट के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं थाना पहासू पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी होने से इन्‍कार कर दिया।

जानकारी के अनुसार थाना पहासू क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का दूसरे गांव निवासी शादीशुदा महिला प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादीशुदा महिला के दो बच्चे भी हैं। आज सोमवार सुबह को शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के घर पर पहुंच गईं। जहां उसने प्रेमी के साथ रहने की जिद पकड़ ली। युवक के परिजनों ने काफी समझाया लेकिन इसके बाद भी दोनों नहीं माने। जिसके बाद महिला और युवक ने घर पर ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
यह भी पढ़ें

Villagers protest in Meerut : बेटे का कटा सिर लेकर बाप ने ग्रामीणों के साथ पूरी रात दिया धरना, मामला जान हो जाएंगे हैरान

कुछ ही देर बाद दोनों की हालत बिगड़ गई। जिससे परिजनों के हाथ पैर फूल गए और परिजन दोनों को लेकर पहासू स्थित निजी चिकित्सक के पास गए। लेकिन दोनों की हालात गंभीर होने के कारण हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। युवक के परिजनों का कहना है कि उन्हें प्रेम संबंध में विषय में कोई जानकारी नहीं है। तबीयत खराब होने पर युवक को अस्पताल ले गए थे। महिला और युवक द्वारा जहर खाने को लेकर थाना प्रभारी पहासू एमपी सिंह ने भी कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि महिला और युवक द्वारा जहर खाने की कोई जानकारी थाना पुलिस को नहीं है। अगर कोई शिकायत मिलती है तो जांच के बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी।

Hindi News / Bulandshahr / दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग खाया जहर, पुलिस ने किया घटना से इंकार

ट्रेंडिंग वीडियो