scriptयूपी के इस शहर में हुई नॉनवेज बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई, शिवरात्रि तक बंद रहेंगी मीट की सभी दुकानें | Meat shops on Kawar Marg will remain closed till Shivaratri | Patrika News
बुलंदशहर

यूपी के इस शहर में हुई नॉनवेज बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई, शिवरात्रि तक बंद रहेंगी मीट की सभी दुकानें

सिकंद्राबाद में जीटी रोड पर बने नॉनवेज होटल और ठेलों को शिवरात्रि तक बंद रखने के निर्देश

बुलंदशहरJul 29, 2018 / 11:09 am

lokesh verma

bulandshahr

यूपी के इस शहर में हुई नॉनवेज बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई, शिवरात्रि तक बंद रहेंगी मीट की सभी दुकानें

बुलंदशहर. सावन में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। बता दें कि सिकंद्राबाद में जीटी रोड से होते हुए कांवड़िये के जत्थे गुजरने शुरू हो गए हैं। इसको लेकर सिकंद्राबाद में जीटी रोड पर बने नॉनवेज होटल और ठेलों को शिवरात्रि तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। सिकंद्राबाद पुलिस ने देर रात तक मुख्य मार्गों पर गश्त कर सड़क पर अवैध तरीके से अतिक्रमण करने वाले मीट विक्रेताओं को खदेड़ दिया और साथ ही चेतावनी दी कि कांवड़ यात्रा के समापन तक अगर किसी ने इन मुख्य मार्गों नॉनवेज पर बेचा तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
ये है कलयुग का श्रवण कुमार, अंधे दादा-दादी को कांवड़ पर बिठाकर निकला तो देखने वाले भी रह गए हैरान

गौरतलब है कि सिकंद्राबाद जिले का मुख्य शहर है। जहां सड़क पर दर्जनों मीट की दुकानें लगा करती हैं। वहीं कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों शिवभक्त इसी जीटी रोड मार्ग से होकर गुजरते हैं। यहां से होते हुए कांवड़िये जल लेकर हरियाणा समेत यूपी के कई जिलों की ओर रुख करते हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान कोई विवाद की स्थिति न बने इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पुलिस ने स्थानीय मीट विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए सभी दुकानों को शिवरात्रि तक बंद रखने की चेतावनी दी है। यहीं वजह है कि शनिवार देर रात दुकानदारों को शिवरात्रि तक पूरी तरह से इन दुकानों को बंद रखने की हिदायत देकर अतिक्रमण हटाया गया है।
कांवड़ यात्रा 2018: आतंकी इनपुट के बाद बढ़ार्इ सुरक्षा, शिवभक्तों के लिए अब ये कमांडो भी संभालेंगे मोर्चा

इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश गौतम ने नगर में सड़क पर जबरन अतिक्रमण करने वालों को हिदायत देकर कांवड़ियों के लिए मुख्य मार्ग को बिल्कुल जाम मुक्त रखने के लिए स्थानीय दुकानदारों से सहयोग करने को कहा। बता दें कि जीटी रोड होने की वजह से दर्जनों नॉनवेज होटल पूरी रात खुले रहा करते हैं, लेकिन अब शिव भक्तों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से इन होटल संचालकों को निर्देशित कर दिया है कि शिवरात्रि के बाद ही ये दुकान या होटल खोल सकते हैं।

Hindi News / Bulandshahr / यूपी के इस शहर में हुई नॉनवेज बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई, शिवरात्रि तक बंद रहेंगी मीट की सभी दुकानें

ट्रेंडिंग वीडियो