स्कूल और कोचिंग में पढ़ाई के दौरान ही पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र स्थित सेमरा बेलवतिया के रहने वाले मोहम्मद तालिक रेजा से प्यार हो गया। दोनों का रिश्ता हद से आगे बढ़ गया।
दोनों दुबई में पति पत्नी की तरह रहने लगे। कुछ दिनों बाद इलाज को लेकर लड़की नोएडा आ गई और अक्टूबर 2022 में वह दुबई लौटी। लेकिन, वहां पहुंचने पर उसके होश उड़ गए। जिस किराए के मकान में वे दोनों रहते थे, उसमें ताला लगा था। पता करने पर मालूम हुआ कि उसका पति दुबई से कुछ दिनों पूर्व ही लौट चुका है। पीड़िता का कहना है कि कमरे से सारे जेवरात और पांच लाख रुपये नकद लेकर तालिक रेजा फरार हो गया।
अपने पति तालिक रेजा को खोजते हुए पीड़िता बुधवार को उसके घर पहुंची, लेकिन तालिक ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया। लड़की ने गांव वालों को सारी बातें बताई और सबूत दिखाए। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए ग्रामीणों ने भी पहल की, लेकिन तालिक और उसके परिजन मानने को तैयार नहीं हुए।