इन जगहों पर हुई लूट मंगलवार (Tuesday) को लल्ला बाबू चौराहे पर एक महिला से बाइक सवार बदमाश उसका बैग छीनकर ले गए। उसमें 50 हजार रुपये, ज्वैलरी और मोबाइल रखा था। बुधवार को भी रोडवेज बस अड्डे पर बाइक सवार बदमाश ने एक महिला से बैग छीन लिया। उसमें हजारों रुपए और कीमती सामान रखा था।
स्कूटी सवार महिला से की लूटपाट बुलंदशहर कोतवाली नगर के मुस्लिम इंटर कॉलेज के सामने मंगलवार को स्कूटी सवार महिला घर जा रही थी। उस दौरान बाइक सवार बदमाश पीछा करते हुए आए और महिला का बैग छीनकर भाग गए। इसमें 50 हजार रुपये नगद रखे थे। साथ ही ज्वैलरी, मोबाइल और कीमती सामान भी उसमें था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि बुधवार को दिनदहाड़े रोडवेज बस अड्डे पर एक और महिला से बाइक सवार बदमाशों ने बैग छीन लिया। इसमें भी हजारों रुपए और मोबाइल रखा था।
नंबर प्लेट पर लगी हुई थी मिट्टी पीड़िता के पति नीरज गर्ग ने बताया कि उनकी पत्नी डीएम रोड से घर जा रही थी। बाइक सवार बदमाश उसका पीछा कर रहे थे। मौका देखते ही मुस्लिम इंटर कॉलेज के सामने से बैग छीनकर फरार हो गए। उनकी मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई थी। इस मामले में कोतवाली सिटी इंस्पेक्टर करुणा राय ने बताया कि दोनों मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। मुकदमा दर्ज कर दोनों मामलों का जल्द खुलासा किया जाएगा।