जानकारी के अनुसार धामपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर के रहने वाले संदीप गहलोत अपनी मां सौभाग्यवती देवी के साथ किसी काम से बाजार गए थे। जब स्कूटी से वह वापस अपने घर लौट रहे थे तो तेज गति में आ रही मारुति वैन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद मारुति वैन ने इसी साइड से आ रही बाइक सवार को भी टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी पर सवार महिला की मौत हो गई। जबकि स्कूटी चला रहे व्यक्ति किसी तरह से दूर जाकर गिरे। स्कूटी चला रहे युवक को इस घटना में मामूली चोट आई है।
उधर, बाइक सवार को लगी टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही मृतिका के शव को उनके पुत्र अपने साथ अपने इंदिरा नगर कॉलोनी स्थित आवास पर ले गए।मामले में पुलिस का कहना है कि मृतका के पुत्र संदीप गहलोत ने मारुति वैन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।