3 दिवसीय कबड्डी सुपर लीग में प्रदेश की 16 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच में गोरखपुर रेलवे एनआरडी और बागपत की टीमों ने जमकर दमखम दिखाया। 40 मिनट की जोर आजमाइश के बाद बागपत टीम को गोरखपुर रेलवे टीम से 3 पॉइंट से हार का मुंह देखना पड़ा।
यूपी कबड्डी टीम के कोच अर्जुन सिंह ने बताया कि यहां खेल रहे खिलाड़ियों में से यूपी की कबड्डी टीम का सलेक्शन किया जाएगा। यूपी टीम में इस लीग से 17 खिलाड़ी चुने जाएंगे और इन 17 खिलाड़ियों में से 12 खिलाड़ी को सलेक्ट कर यूपी टीम बनाई जाएगी। इसी यूपी टीम को आने वाले मार्च में जयपुर में होने वाली नेशनल कबड्डी लीग में मैच खेलने के लिए भेज जाएगा।
उन्होंने बताया कि वो यूपी टीम के साथ साथ प्रो कबड्डी में यूपी योद्धा टीम के भी कोच हैं। प्रो कबड्डी से पहले युवाओं में क्रिकेट जैसे खेल को लेकर ही प्रतिस्पर्धा रहती थी। लेकिन प्रो कबड्डी आने के बाद युवाओं में कबड्डी के लिए क्रिकेट जैसी ही प्रतिस्पर्धा हो गई है। इस बार देश से बेहतरीन खिलाड़ी मुहमांगी बोली पर इकट्ठा किये जायेंगे और टेक्निकली मजबूती के साथ टीम को मैदान में उतारा जाएगा।