पुलिस अधिकारियों से भी की वार्ता एडीजी राजीव कृष्ण (ADG Rajeev Krishna) अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को बुलंदशहर पहुंचे। उन्होंने वहां पर नए रंगरूटों से बातचीत करने के साथ ही कानून-व्यवस्था की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विवेचना के निस्तारण की गुणवत्ता और देरी आदि को लेकर पुलिस अधिकारियों से वार्ता की। उन्होंने व्यापारियों और आम लोगों से भी बातचीत की। एडीजी राजीव कृष्ण ने कहा कि व्यापारियों से कहा गया है कि सभी व्यापारी अपनी क्षमता के अनुसार सीसीटीवी का प्रयोग करें। इससे निश्चित ही अपराधों में कमी आएगी। उनका मानना है कि जिस तरीके से मोबाइल से अपराधों के खुलासा होने में मदद मिली है, उसी तरीके से सीसीटीवी (CCTV) से अपराध पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
सिकंदराबाद कोतवाली का भी किया निरीक्षण उन्होंने सिकंदराबाद कोतवाली का भी निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने बताया कि वह बुलंदशहर जनपद में दो दिन के दौरे पर आए हैं। अपराध से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए आदेश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सिकंदराबाद जैसे पुरानी और बड़ी कोतवाली में पुलिसकर्मियों के आवास के लिए पहले एक प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने पुलिसकर्मियों के आवास के लिए करीब साढ़े चार हजार करोड़ दिए हैं। एसएसपी सिकंदराबाद कोतवाली समेत अन्य थानों में आवासों की कमी को लेकर प्रस्ताव लखनऊ भेज देंगे। इस बार बहुत बड़े बजट का आवंटन किया गया है। प्रस्ताव स्वीकृत होते ही दो साल के अंदर आवास बन जाएंगे।