उत्तर प्रदेश में यहां खुला ‘पहला’ चार्जिंग स्टेशन, इतने रुपये में वाहन हो जाएगा फुल चार्ज
इस बात पर पति ने दिया तीन तलाक
बुलंदशहर के सिकंद्राबाद में महिला को तीन तलाक का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 20 साल पहले महिला की सिकंदराबाद निवासी युवक से शादी हुई थी। और उसके बाद से वह मानसिक रूप से उसको परेशान रखता था। उसके साथ आए दिन मारपीट करता रहता था। इससे परेशान होकर पीडि़ता कई बार वह अपने मायके भी आ गई थी। समझा-बुझाकर उसको दोबारा उसके ससुराल भेज दिया था। मगर शादी के 20 साल बीत जाने के बाद महिला को उसके पति में मार पिटाई करके तीन तलाक दे दिया। फिलहाल पीडि़ता थाने और एसएसपी ऑफिस के अब चक्कर काट रही है।
ओला कैब बुक कर ये बदमाश करते थे ऐसा काम, पुलिस ने किया खुलासा तो सभी लोग रह गये हैरान
जांच का आश्वासन देकर टरका देती है पुलिस
एसपी देहात ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कोतवाली देहात थाने को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। तीन तलाक पीडि़ता रोसिला ने बताया कि मेरी 20 साल पहले शादी सिकंदराबाद से हुई थी। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि उन्हें मार पिटाई करके मुझे तीन तलाक दे दिया। उधर एसपी देहात मनीष मिश्रा ने बताया एक महिला मेरे ऑफिस से मिलने आई है। उनकी शिकायत पर कोतवाली देहात को आदेश कर दिया है। जांच कर कार्रवाई की जाये।