कालाबाजारी करने वालों की इस नंबर पर करें शिकायत, पुलिस तुरंत लेगी एक्शन
दरसल लगातार संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है और ऐसे में गंगा स्नान से संक्रमण और फैल सकता था। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने गंगा स्नान पर रोक लगाने का निर्णय किया और सोमवार शाम को ही बुलंदशहर हापुड़ बागपत के घाटों समेत समेत अन्य स्थानों पर पुलिस up police बल तैनात कर दिया। यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सोमवार से ही एंट्री बंद कर दी गई थी और जो लोग पहले से वहां पहुंच गए थे उन्हें भी पुलिस बल ने वापस कर दिया।कोरोना काल में CBSE की अनोखी पहल, इस App के जरिए छात्रों का तनाव होगा दूर
अनूपशहर सीओ रमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को आने वाली भीड़ के मद्देनजर सोमवार को ही फोर्स तैनात कर दिया गया था। जो भी श्रद्धालु आ रहे थे उन सभी को वापस किया जा रहा था। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे लेकिन उन सभी को वापस कर दिया गया और स्पष्ट कह दिया गया कि स्नान पर रोक है। कोरोना वायरस को देखते हुए किसी को भी स्नान करने की छूट नहीं दी जाएगी। हालांकि इस दौरान अस्थि विसर्जन और अंतिम संस्कार करने आने वाले लोगों के लिए छूट रही लेकिन उन्हें भी गंगा स्नान नहीं करने दिया गया।Corona Curfew: शराबियों के लिए बड़ी खबर, इन शर्तों के साथ आज से खुलेंगी शराब की दुकानें
उधर गढ़ में भी भारी पुलिस बल तैनात रहा एसडीएम गढ़ विजय वर्धन ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आ रहे थे लेकिन सभी को रोक दिया गया है और संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी को वापस किया जा रहा है।उत्तराखंड में प्रवेश पर पहले से ही लगी है रोक
उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करने के लिए पहले से ही रोक लगी हुई है। उत्तराखंड जाने के लिए आपको काम और इसके साथ-साथ अपनी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना भी जरूरी होता है। अब मंगलवार को स्नान के मद्दे नजर उत्तराखंड बॉर्डर पर और सख्ती कर दी गई और हरिद्वार की ओर जाने वाले सभी लोगों को रोक दिया गया।