इनामी बदमाश समीर अपने साथियों के साथ एनएच-91 से एक मीट के ट्रक को लूटकर भाग रहा था। लूट की जानकारी मिलने पर खुर्जा कोतवली पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने जब उन्हें रोकनेे का प्रयास किया। उसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की गोली से 25 हज़ार रुपये के इनामी बदमाश समीर घायल हो गया। वहीं, सिपाही अमित भी बदमाश की गोली लगने से घायल हो गया। समीर के 3 साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
वहीं, दूसरी मुठभेड़ जहांगीराबाद कोतवाली एरिया में हुई। धर्मपाल अपने साथी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। उसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास सेे 1 बाइक, 6 तमंचा व कारतूस बरामद किए है। एसपी देहात मनीष मिश्रा ने बताया कि दोनों मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।