scriptजब ये 15 साल की बेटी बनीं शहर कोतवाल तो पहले ही दिन दो सिपाहियों को छुट्टी पर भेजा | eight class Student is made city police inspecter for one day | Patrika News
बुलंदशहर

जब ये 15 साल की बेटी बनीं शहर कोतवाल तो पहले ही दिन दो सिपाहियों को छुट्टी पर भेजा

बुलंदशहर कोतवाल की कुर्सी पर बैठी गुलफिशां

बुलंदशहरAug 16, 2018 / 07:22 pm

Iftekhar

bulandshahar

जब ये 15 साल की बेटी बनीं शहर कोतवाल तो पहले ही दिन दो सिपाहियों को छुट्टी पर भेजा

बुलंदशहर. संतोष इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा आठीं की छात्रा गुलफिशां को गुरुवार को एक दिन के लिए शहर कोतवाल बनने का मौका मिला। कोतवाल की कुर्सी पर बैठने के बाद गुलफिशां ने अपनी पावर के तहत दो आरक्षियों की छुट्टी सेंक्शन की। बाद में थाने की जीप उसे उसके गांव तक छोड़कर आई। कोतवाल की कुर्सी पर बैठने के बाद गुलफिशां को यह एक सपने के बराबर लग रहा था और वह बेहद खुश थी। दरअसल, बुलंदशहर जनपद के गांव कलौली निवासी गुलफिशां ने बीती 4 अगस्त को सड़क सुरक्षा अभियान पर रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में अन्य विद्यालयों के बच्चों के साथ भाग लिया था।

यह भी पढ़ेंः इस्लामिक शिक्षा केन्द्र दारुल उलूम देवबंद में जब फहराया गया तिरंगा तो दिखा ऐसा नजारा कि चौंक गए लोग

bulandshahar

इस प्रतियोगिता का आयोजन एएसपी प्रमोद कुमार ने कराया था। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ ड्राइंग पर 6 स्कूलों के 24 बच्चों का चयन किया था। इन में गुलफिशां की ड्रॉइंग सर्वाधिक सराही गई। यानी वह पहले स्थान पर रही। इसी सिलसिले में इन बच्चों को सम्मानित करने के लिए गुरुवार के दिन सभी चयनित 24 बच्चों को बुलंदशहर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण बहादुर सिंह ने पुलिस ऑफिस पर बुलाकर सम्मानित किया।

इस मुस्लिम नेता को देश से था इतना प्यार कि रोकने पर पूरे परिवार को पाक में ही छोड़कर आ गए थे भारत

bulandshahar

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा में बड़ी चूक आई सामने, सच्चाई जानकर खौल जाएगा खून

इस मौके पर एसपी देहात रईस अख्तर, एएसपी प्रमोद कुमार और रोटरी क्लब के सूर्य भूषण मित्तल मौजूद रहे। आरआई रेडियो शाहनवाज हुसैन ने सभी बच्चों को पुलिस ऑफिस, पुलिस लाइन और कंट्रोल रूम का भ्रमण कराया। इस दौरान इन बच्चियों को पुलिस व्यवस्था की पूरी जानकारी दी गई। इसके बाद सभी बच्चे ऊपरकोट कोतवाली पहुंचे। जहां छात्रा गुलफिशां को एक दिन का कोतवाल बनने का मौका मिला। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धनंजय मिश्रा ने सभी बच्चों का स्वागत किया और उन्हें कोतवाली का भ्रमण कराया।

 

Hindi News / Bulandshahr / जब ये 15 साल की बेटी बनीं शहर कोतवाल तो पहले ही दिन दो सिपाहियों को छुट्टी पर भेजा

ट्रेंडिंग वीडियो