दशहरा से पहले देशभर में रामलीला के मंचन शुरू हो जाते हैं। इन होने वाली रामलीलाओं में बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया जाता है। साथ ही राम और रावण की पूरी कहानी को दोहराया जाता है। मंचन के लिए शहर में विभिन्न स्थानों में मंच सजाए गए है। खुर्जा में 10 दिनों तक चलने वाली रामलीला के दौरान एक खास नजारा भी देखने को मिल रहा है। यहां एक शख्स 10 छलांग लगाता है। इन छलांगों को नाम मौत की छलांग दिया गया है। आमिर आज़ाद नाम का ये शख्स जो कुछ दिखाता है, उसे देखकर कोई भी अपने दांतों तले अंगूली दबा लेता है। ऐसी तस्वीर आपने सिर्फ फिल्मों में ही देखी होगी। इतना ही नहीं एक बार को तो ये तस्वीर आपको विचलित भी कर सकती है।
रावण दहन से पहले यहां मौत की छलाँग लगाइ्र जाती है। किस तरह यह शख्स हाथ में पट्रोल की केन लेकर 60 से 65 फीट ऊँचाई पर जाता है। वहां पहुंचकर अपने आपको आग लगा लेता है। इतना ही नहीं ये शख्स अपने जलते शरीर पर और पट्रोल डालता है और फिर ये मौत की छलांग लगाता है। यह शख्स सिर्फ एक छलाँग नहीं लगाता है, बल्कि रावण दहन से 10 दिन पहले से चलने वाली रामलीला में हर दिन ये इसी तरह मौत की छलांग लगाता है।
आमिर की माने तो पहले इसके पिता इस काम को करते थे, और उनकी मौत के बाद अब आमिर खुद ये छलांग लगाता है। आमिर का दावा है कि वह अभी तक 150 फीट तक कि ऊंचाई से छलांग लगा चुका है। इतना ही नहीं खुर्जा में रामलीला के साथ-साथ लोग इस मौत की छलाँग को देखने दूर-दूर पहुंचते हैं।