scriptबेहतर पुलिसिंग के लिए Bulandshahr के एसएसपी होंगे गणतंत्र दिवस पर सम्मानित | dgp gold madel to ssp bulandshahr | Patrika News
बुलंदशहर

बेहतर पुलिसिंग के लिए Bulandshahr के एसएसपी होंगे गणतंत्र दिवस पर सम्मानित

. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर दिया जाएगा मेडल
. क्राइम कंट्रोल और बेहतर पुलिसिंग के लिए जाते हैं एसएसपी. सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान भी आए थे सुर्खियों में
 

बुलंदशहरJan 24, 2020 / 04:23 pm

virendra sharma

ssp.jpg
गाजियाबाद। बहुत ही कम दिखाई देता है जब आईएएस, आईएएस, पीसीएस, पीपीएस आदि लेवल के बड़े अधिकारी कानून व्यवस्था को संभालने के साथ-साथ कार्यशैली व स्वाभाव के साथ ख्याति बटोरते हैं।

यह भी पढ़ें

पुलिस अधिकारी का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, जमकर हो रही तारीफ, देखें वीडियो

लोनी सीओ राजकुमार पांडे पहले से ही अपनी गायन शैली से पहले भी चर्चाओं में रहे हैं। सीएए का विरोध कर रहे लोगों को अपने गीत के माध्यम से संदेश दे चुके है। उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में रहा। साथ ही युवाओं ने यह वीडियो एक-दूसरे को खूब शेयर किया था। लोगों ने उसे काफी सराहा था। ऐसा ही उनका एक वीडियो फिर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
जिसमें वे अपने जवानों को 26 जनवरी के मौके पर देश के लिए संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं। यह गीत उन्होंने 26 जनवरी के मौके पर जवानों में जोश भरने के लिए गया है। इस वीडियो वायरल का भी जनता तारीफ कर रही है।

Hindi News / Bulandshahr / बेहतर पुलिसिंग के लिए Bulandshahr के एसएसपी होंगे गणतंत्र दिवस पर सम्मानित

ट्रेंडिंग वीडियो