Video: बुलंदशहर में इंस्पेक्टर की हत्या के बाद यूपी के इस जिले में खाकी पर फिर हुआ हमला,वीडियो हुआ वायरल
कथित गोकशी मामले में दर्ज कराई गई एफआईआर में सात लोगों को नामजद किया गया है। वहीं जब पत्रिका ने इसकी पड़ताल की तो गांव के रहने वाले यासिन ने दावा किया कि एफआर्इआर में जिन सात लोगों को आरोपी बनाया गया है।उनमें से एक मेरा ग्यारह वर्षीय बेटा आैर एक बारह वर्षीय भतीजा है। वहीं पांच अन्यों में शराफत, सुदैफ, इलियास, परवेज आैर सर्फुद्दीन है।इन पांचों का पता नयाबांस बताया गया है।जबकि हमारे गांव में सुदैफ चौधरी आैर परवजे नाम के कोर्इ शख्स नहीं रहता।वहीं शराफत का परिवार आज से दस साल पूर्व ही गांव छोड़कर जा चुका है।वह लोग हरियाणा के फरीदाबाद में रहते है। इतना ही नहीं यासिन ने आगे दावा किया कि गांव में इलियास नाम के दो शख्स रहते है।आैर वो दोनों ही उस दिन मेरे साथ इज्तेमा में मौजूद थे।वहीं सर्फुद्दीन गांव का ही रहने वाला है।जिसे पुलिस पकड़कर ले गर्इ थी।