Video: इस भाजपा विधायक ने इंस्पेक्टर की हत्या के मुख्यआरोपी योगेश राज का किया समर्थन, तब्लीगी इज्तिमा पर भी दिया बड़ा बयान
27 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी एफआईआर आपको बता दें कि सोमवार को स्याना में गोकशी की अफवाह के बाद हुए बवाल में स्याना कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह राठौर और सुमित की मौत हो गई थी। इस मामले में बजरंग दल के बुलंदशहर जिला संयोजक याेगेश राज समेत 27 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद याेगेश राज ने अपना वीडियो वायरल कर खुद को निर्दोष बताया था। जबकि स्थानीय भाजपा विधायक योगेश राज के समर्थन में खुलकर सामने आ गए और तब्लीगी इज्तमा पर सवाल उठा दिए हैं।Video- बुलंदशहर हिंसाः गोकशी की एफआर्इआर की पड़ताल में चौंकाने वाली बात आर्इ सामने, अब उठने लगे सवाल
विनोद कापरी ने ट्वीट किया वीडियो अब विनोद कापरी द्वारा यह वीडियो शेयर करने के बाद राजनीति फिर से गरमा सकती है। पत्रकार और निर्देशक विनोद कापरी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है,ये ट्रॉली (जिसमें मृत गाय है) किसलिए?
ट्रॉली में कैसे (गाय को) भर के लाए?
वे भर के लाए हैं
यहाँ काटी है गेट में
तूने काटी?
कुंदन ने काटी है
(गाली) ने काटी है#Bulandshahar