गोकशी की अफवाह के बाद हो गया था बवाल अापको बता दें कि 3 दिसंबर दिन साेमवार को स्याना में गोकशी की अफवाह के बाद बवाल हो गया था। इसमें जाम लगा रही भीड़ को समझाने पहंचे पुलिसकर्मियों पर लोगों ने हमला कर दिया था। इसमें स्याना कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह राठौर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जबकि गोली लगने से एक युवक सुमित की भी मौत हो गई थी। इसके बाद बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज समेत 27 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी।
योगेश राज के समर्थन में खुलकर आए इस मामले में स्थानीय विधायक देवेंद्र सिंह लोधी खुलकर योगेश राज के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने कहा, कोई मध्यस्थ्ता करने चला गया तो दोषी थोड़े ही न हो गया। वह निर्दोष है। एसआईटी की रिपोर्ट आने दीजिए। डीएम और एसएसपी की लापरवाही से जल्दबाजी में नाम लिखवा दिए गए। उस समय मैं दवा लेने मेरठ गया था। अब भी दवा लेकर निकला हूं। सही समय पर कार्रवाई कर लेते तो यह बवाल न होता। उस समय रिपोर्ट लिख लेते और कार्रवाई का आश्वासन दे देते तो बवाल न होता।
इज्तिमा पर उठाए सवाल उन्होंने कहा, आज भी जहांगीराबाद में गोकशी का मामला सामने आया है। कल भी आया है। नयांबास में मीट मिला है। इसके पीछे साजिश है। पुलिस-प्रशासन देख नहीं रहा। इतनी सारी गायों का मीट कहां गया। कहीं न कहीं तो इस्तेमाल हुआ होगा। हो सकता है कि इज्तिमा में इस्तेमाल हुआ हो। प्रशासन को इसका पता करना चाहिए। इज्तिमा में परमीशन दो लाख लोगों की थी। आखिर 40-50 लाख लोग कैसे आ गए। इससे पूरा माहौल भय भरा रहा। उन्होंने यह भी कहा कि वह 6 दिसंबर को शौर्य दिवस मनाएंगे।