scriptVideo: इस भाजपा विधायक ने इंस्‍पेक्‍टर की हत्‍या के मुख्‍यआरोपी योगेश राज का किया समर्थन, तब्‍लीगी इज्तिमा पर भी दिया बड़ा बयान | Bulandshahr Syana BJP MLA Favour Accused Yogesh Raj | Patrika News
बुलंदशहर

Video: इस भाजपा विधायक ने इंस्‍पेक्‍टर की हत्‍या के मुख्‍यआरोपी योगेश राज का किया समर्थन, तब्‍लीगी इज्तिमा पर भी दिया बड़ा बयान

बुलंदशहर के स्‍याना में गोकशी की अफवाह के बाद हो गया था बवाल, स्‍याना कोतवाली प्रभारी की हुई थी हत्‍या

बुलंदशहरDec 06, 2018 / 09:36 am

sharad asthana

BJP MLA

Video: इस भाजपा विधायक ने इंस्‍पेक्‍टर की हत्‍या के मुख्‍यआरोपी योगेश राज का किया समर्थन, तब्‍लीगी इज्तिमा पर भी दिया बड़ा बयान

बुलंदशहर। स्‍याना में गोकशी की अफवाह के बाद हुए बवाल के बाद सियासत भी गरमा गई थी। इस मामले में बुलंदशहर के बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके बाद मुख्‍य आरोपी योगेश राज और भाजपा युवा स्याना के नगराध्यक्ष शिखर अग्रवाल अपने वीडियो वायरल करके खुद को निर्दोष बता रहे हैं। वहीं, भाजपा के स्‍थानीय विधायक भी मुख्‍य आरोपी के पक्ष में खड़े दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें

बुलंदशहर हिंसा के बीच इज्तिमा में मुसलमानों ने देश के लिए मांगी ऐसी दुआ, सुनकर निकल आएंगे आंसू

गोकशी की अफवाह के बाद हो गया था बवाल

अापको बता दें क‍ि 3 दिसंबर दिन साेमवार को स्‍याना में गोकशी की अफवाह के बाद बवाल हो गया था। इसमें जाम लगा रही भीड़ को समझाने पहंचे पुलिसकर्मियों पर लोगों ने हमला कर दिया था। इसमें स्‍याना कोतवाली प्रभारी इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार सिंह राठौर की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी जबक‍ि गोली लगने से एक युवक सुमित की भी मौत हो गई थी। इसके बाद बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज समेत 27 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ें

Video- बुलंदशहर हिंसाः गोकशी की एफआर्इआर की पड़ताल में चौंकाने वाली बात आर्इ सामने, अब उठने लगे सवाल

योगेश राज के समर्थन में खुलकर आए

इस मामले में स्‍थानीय विधायक देवेंद्र सिंह लोधी खुलकर योगेश राज के समर्थन में आ गए हैं। उन्‍होंने कहा, कोई मध्‍यस्‍थ्‍ता करने चला गया तो दोषी थोड़े ही न हो गया। वह निर्दोष है। एसआईटी की रिपोर्ट आने दीजिए। डीएम और एसएसपी की लापरवाही से जल्‍दबाजी में नाम लिखवा दिए गए। उस समय मैं दवा लेने मेरठ गया था। अब भी दवा लेकर निकला हूं। सही समय पर कार्रवाई कर लेते तो यह बवाल न होता। उस समय रिपोर्ट लिख लेते और कार्रवाई का आश्‍वासन दे देते तो बवाल न होता।
यह भी पढ़ें

अयोध्या विवाद की बरसी से पहले देश की जनता के लिए देवबंदी उलेमा ने जारी किया चौंकाने वाला बयान

इज्तिमा पर उठाए सवाल

उन्‍होंने कहा, आज भी जहांगीराबाद में गोकशी का मामला सामने आया है। कल भी आया है। नयांबास में मीट मिला है। इसके पीछे साजिश है। पुलिस-प्रशासन देख नहीं रहा। इतनी सारी गायों का मीट कहां गया। कहीं न कहीं तो इस्‍तेमाल हुआ होगा। हो सकता है क‍ि इज्तिमा में इस्‍तेमाल हुआ हो। प्रशासन को इसका पता करना चाहिए। इज्तिमा में परमीशन दो लाख लोगों की थी। आखिर 40-50 लाख लोग कैसे आ गए। इससे पूरा माहौल भय भरा रहा। उन्‍होंने यह भी कहा कि वह 6 दिसंबर को शौर्य दिवस मनाएंगे।

Hindi News / Bulandshahr / Video: इस भाजपा विधायक ने इंस्‍पेक्‍टर की हत्‍या के मुख्‍यआरोपी योगेश राज का किया समर्थन, तब्‍लीगी इज्तिमा पर भी दिया बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो